Bigg Boss 18: डबल एविक्शन के बाद इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए 6 सदस्य, विवियन डीसेना भी हैं शामिल

Bigg Boss 18 Latest Updates: बिग बॉस के घर में इस हफ्ते एक नहीं, बल्कि तीन सदस्य घर से बेघर हो गए हैं। जहां घरवालों की वोटिंग के आधार पर दिग्विजय राठी, मिड वीक में एलिमिनेट हुए। वहीं, वीकेंड पर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स यामिनी और एडिन का सफर खत्म हुआ। अब खबरों की मानें तो इस हफ्ते 6 कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो चुके हैं।  
image

Bigg Boss 18 Nomination: बिग बॉस के घर में हमेशा से ट्विस्ट और टर्न्स आते रहते हैं। हाई वोल्टेज ड्रामा और अलग-अलग दांवों से घर के अंदर के बदलते समीकरण फैंस को कभी एंटरटेन तो कभी शॉक कर देते हैं। पिछले कुछ हफ्ते बिग बॉस 18 के घर में कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ था। इसे लेकर घरवालों का भी गुस्सा फूटा था और फैंस भी मायूस हुए थे। लेकिन, इस बार मानो बीते हफ्तों की सारी कसर पूरी कर दी गई है क्योंकि इस हफ्ते घर से एक नहीं, बल्कि तीन सदस्य बेघर हो गए हैं। जहां घरवालों की वोटिंग के आधार पर दिग्विजय राठी, मिड वीक में एलिमिनेट हुए। वहीं, वीकेंड पर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स यामिनी और एडिन का सफर खत्म हुआ। घर में अब टॉप 11 सदस्य रह गए हैं। सोशल मीडिया पर दिग्विजय के एलिमिनेशन को काफी अनफेयर बताया जा रहा है। पहले दिग्विजय की वापिसी की भी उम्मीद बताई जा रही थी। लेकिन, वीकेंड के वार में ये सारी उम्मीदें गलत साबित हुई। अब इस हफ्ते के नॉमिनेशन्स का प्रोमो भी आउट हो गया है और खबरों की मानें तो 6 सदस्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। चलिए, आपको बताते हैं डिटेल्स।

बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए 6 सदस्य

बिग बॉस के घर में आज नॉमिनेशन टास्क होगा। जहां हमेशा की तरह घर में मौजूद सदस्य एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए, कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट करेंगे। प्रोमो में दिखाया गया कि चुम और रजत ने विवियन को और शिल्पा ने अविनाश को नॉमिनेट किया। वहीं, करणवीर ने ईशा को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया। रिपोर्ट्स की मानें तो विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, सारा खान, चाहत पांडे, कशिश कपूर और रजत दलाल इस हफ्ते नॉमिनेट हो गए हैं और इन्हीं में से कोई एक सदस्य इस बार एलिमिनेट होगा यानी इनकी बागडोर अब जनता के हाथों में है। हालांकि, कंफर्म नाम जानने के लिए, आज एपिसोड टेलीकास्ट होने का इंतजार करना होगा।

वीकेंड के वार पर सलमान खान ने पूछे घरवालों से तीखे सवाल

इस हफ्ते वीकेंड के वार में सलमान खान ने घरवालों से तीखे सवाल पूछे और दिग्विजय राठी के एलिमिनेशन के लिए उन्हीं के ग्रुप के सदस्यों को जिम्मेदार ठहराया। इसके बाद, सलमान ने घरवालों से यह भी कहा कि अगर आप किसी को अपना कह रहे हैं या अपने ग्रुप का बता रहे हैं, तो उसे बचाने के लिए आप क्या कर रहे हैं। घर में क्रिसमस की मस्ती भी हुई जहां ईशा-अविनाश के लव एंगल को दिखाकर टीआरपी बटोरने की काफी कोशिश की गई और लाफ्टर शेफ के अगले सीजन का प्रमोशन भी हुआ।

यह भी पढ़ें-Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा ने विवियन डीसेना को घर से बेघर करने के लिए किया नॉमिनेट, फैंस बोले 'शर्म आनी चाहिए'

घरवालों के बीच बदल रहे हैं रिश्तों के समीकरण

बिग बॉस के घर में अब काफी कुछ बदलता नजर आ रहा है। एक प्रोमो में जहां रजत और अविनाश, विवियन के घर में योगदान पर सवाल उठाते दिखे। वहीं, अविनाश और विवियन की दोस्ती पर भी सवाल उठ रहे हैं। इसके अलावा, कशिश यह भी कहती नजर आईं कि चाहत पांडे को घर से बाहर जाना चाहिए था।यह भी पढ़ें- कौन हैं विवियन डीसेना की वाइफ नूरन अली? सोशल मीडिया पर जमकर हो रही हैं वायरल, सालों पहले एक्टर पर इस वजह से निकाला था गुस्सा


आपको Bigg Boss 18 कैसा लग रहा है और घर के अंदर आपका फेवरेट कंटेस्टेंट कौन है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Instagram/ Vivian Dsena, Avinash Mishra, Jio Cinema

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP