Bigg Boss 17 Winner: बिग बॉस 17 का खिताब मुनव्वर फारुकी ने जीत लिया है। मुनव्वर फारुकी ने बिग बॉस की ट्रॉफी और कैश प्राइज अपने नाम किया है। अभिषेक फर्स्ट रनरअप और मन्नारा चोपड़ा सेकेंड रनरअप रही हैं। वहीं, टॉप 5 तक पहुंचने के बाद भी अरुण और अंकिता टॉप 3 में नहीं पहुंच पाए। अंकिता की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। ऐसे में अंकिता का टॉप 3 में न पहुंच पाना फैंस के लिए काफी शॉकिंग रहा। फिनाले की रात काफी इंट्रेस्टिंग रही। इस बार इतिहास का सबसे लंबा फिनाले हुआ। फिनाले की ग्रांड पार्टी इस बार शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक चली। कॉमेडी, डांस, ट्विस्ट और तकरार से भरपूर इस फिनाले के बाद सीजन 17 को आज अपना विनर मिल गया।
मुनव्वर फारुकी ने बिग बॉस 17 का खिताब अपने नाम कर लिया है। अभिषेक, मन्नारा और मुनव्वर के बीच कड़ी टक्कर थी लेकिन मुनव्वर ने अभिषेक और मन्नारा को पीछे छोड़ते हुए ट्रॉफी जीत ली है। मुनव्वर को ट्रॉफी के साथ 50 लाख रूपये का कैश प्राइज और एक गाड़ी भी मिली है।
View this post on Instagram
मन्नारा, मुनव्वर और अभिषेक बिग बॉस 17 के टॉप 3 में थे। मन्नारा के आउट होने के बाद अभिषेक और मुनव्वर के बीच विनर चुना जाना था। इन दोनों के बीच कांटे की टक्कर थी और सोशल मीडिया पर विनर को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे लेकिन अब फाइनली विनर का नाम सामने आ चुका है और मुनव्वर ने बाकी सभी को पीछे छोड़कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। अंकिता टॉप 4 तक ही पहुंच सकीं।
बिग बॉस 17 की फिनाले नाइट काफी शानदार रही। इस 6 घंटे की फिनाले पार्टी की शुरुआत कॉमेडी और मस्ती से हुई। घर में कृष्णा, भारती, ऑरी, सुदेश हर्ष और अब्दु ने समां बांधा। भारती, हर्ष, कृष्णा और सुदेश ने कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर मस्ती की और कई फनी टास्क भी खेले। इसके अलावा, अभिषेक-मुनव्वर, समर्थ-ईशा, विक्की-अंकिता और नील- ऐश्वर्या की डांस परफॉर्मेंस भी शानदार रही।
यह विडियो भी देखें
Ajay Devgn aur Madhavan ki hui mohalle mein entry! 🔥
— JioCinema (@JioCinema) January 28, 2024
Trophy se itne kareeb, kiski journey reh jayegi adhoori? 🥹
The Grand Finale of #BiggBoss17 is now live. Watch for free on #JioCinema and @ColorsTV#BB17#BiggBoss17#BiggBoss17onJioCinema@BeingSalmanKhanpic.twitter.com/hnYIg9JXjB
टॉप 5 सदस्यों में से सबसे पहले आर.माधवन और अजय देवगन ने घर में पहुंचकर एक सदस्य को घर से बेघर किया और सीजन के टॉप 4 सामने आया। अरुण का टॉप 4 में पहुंचने का सपना टूट गया। इसके बाद अंकिता लोखंडे घर से बेघर हुईं और शो को टॉप 3 मिले। इसके बाद मन्नारा घर से बेघर हुए और सीजन के दो दोस्त मुनव्वर और अभिषेक टॉप 2 में पहुंचे। इसके बाद कुछ देर के लिए वोटिंग खोली गई और अंत में मुनव्वर विनर बने।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: घर से बेघर होते ही विक्की जैन ने किया ऐसा काम, जानकर अंकिता लोखंडे हो जाएंगी नाराज
बिग बॉस 17 का फिनाले आपको कैसा लगा, हमें कमेंट्स में बताएं।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Jio Cinema
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।