Amitabh Bachchan Film On OTT: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनकी फिल्में हर उम्र के लोगों को बेहद पसंद आती हैं। बिग बी बॉलीवुड की हर एक जोनर की फिल्म में फिट बैठते हैं फिर चाहें बात कॉमेडी की हो या एक्शन और रोमांस की। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अपनी एक्टिंग से बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे सब पर अपनी पकड़ बनाई हुई है। इसके अलावा बिग बी की कई फिल्मों ने ओटीटी प्लेटफार्म पर भी तहलका मचा रखा है। अगर आप सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के दीवाने हैं। ओटीटी पर उनकी फिल्में देखना चाहते हैं, तो इन मूवीज को देखना न भूलें। इस आर्टिकल में आज हम आपको शहंशाह अमिताभ की हिट फिल्मों के बारे में बताने जे रहे हैं जो ओटीटी पर मौजूद हैं।
View this post on Instagram
साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म सिलसिला में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, रेखा, शशि कपूर, संजीव कुमार और देवेन वर्मा ने काम किया है। यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया था जो अपने मृत दोस्त की मंगेतर से शादी करने के लिए अपने प्यार का बलिदान कर देता है। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म के अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Aamir Khan Birthday: आमिर खान की ये 5 फिल्में OTT पर देख डालिए
View this post on Instagram
अमिताभ बच्चन की फिल्म सरकार एक क्राइम बेस्ड फिल्म है जिसमें बिग बी ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म में बहुत ज्यादा डायलॉग का इस्तेमाल नहीं हुआ है। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म यूट्यूब दोनों पर देख सकते हैं। सरकार फिल्म साल 2005 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, कैटरीना कैफ, सुप्रिया पाठक जैसे कलाकारों ने काम किया है।
View this post on Instagram
इस फिल्म में नजर आए अमिताभ बच्चन के किरदार को देख आप यह कहने पर मजबूर हो जाएंगे कि बिग बी रोल को निभाने के लिए खुद को शारीरिक रूप से कैसे बदल देते हैं। गुलाबो सिताबो फिल्म में अमिताभ के कैरेक्टर को पहचान पाना मुश्किल है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने झुकी हुई पीट, दुर्बल शरीर, उठी हुई नाक और मोटे चश्मे जैसे दिखने वाले कैरेक्टर का रोल प्ले किया है। इस फिल्म में शहंशाह ने मिर्जा का किरदार निभाया है। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- ओटीटी पर देखें सलमान खान की ये सुपरहिट फिल्में
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Instagrram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।