herzindagi
Tips to learn enjoy solo trip

पहली सोलो ट्रिप में सीखने को मिली यह चीजें, आप भी जानें

पहली बार गई थी ट्रिप जहां मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। साथ ही यह पता चला की कैसे रखना चाहिए अपना ध्यान।
Guest Author
Editorial
Updated:- 2024-08-13, 19:18 IST

ट्रिप पर जाना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन सोलो ट्रिप का मजा ही अलग होता है। जब साथ में दोस्त हो तो यह मजा दोगुना हो जाता है। ऐसा ही एक ट्रिप मैंने भी अकेले प्लान किया और पहुंच गई हिमालय की वादियों में बसा मनाली घूमने। यह मेरी लाइफ का पहला सोलो ट्रिप था। जिसकी प्लानिंग मैंने खुद की। वहां पर रहना, घूमने की जगहों का चयन करना। साथ ही, किस तरह के पैसों को खर्च करना है। यह सारी चीजों की प्लानिंग करके मुझे अच्छा लगा। 

इस तरह पहुंचे मनाली

Friends solo trip

मैं प्रेरणा भटनागर दिल्ली की रहने वाली हूं। मैंने अपना प्लान फरवरी में मनाया। ऐसा प्लान हमने इसलिए बनाया ताकि मनाली में स्नोफॉल का मजा ले सके। इसके लिए हमने कश्मीरी गेट से बस ली और 15 घंटे का सफर करके मनाली पहुंचे। इसके बाद हमने वहां पर होटल लिया। वहां पर हमें होटल थोड़ा एक्सपेंसिव पड़ रहा था। इसलिए हमने 2 रूम लिए। इसके बाद हम बाहर घूमने चले गए। 

इस तरह की हमने घूमने की प्लानिंग 

Solo trip experience

अगर आप भी मेरी तरह से मनाली घूमने जा रहे हैं, तो सबसे पहले आप यहां पर मौजूद हिडिंबा मंदिर घूमें इसके बाद आप यहां के मॉल रोड का मजा उठाएं। इस मार्केट में कई सारी चाट और हिमाचली डिश मिलेगी। जिसे खाकर आपका भी मन खुश हो जाएगा। 

इस ट्रिप को प्लान करने के बाद मुझे यह पता चला की आपको कैसे बजट प्लान करना है। किस तरह से खर्चा करना है। साथ ही, किस तरह से जगह घूमने की प्लानिंग करनी है। यह करना मेरे लिए थोड़ा सा मुश्किल था। लेकिन इस ट्रिप से मैंने सीखा कि कैसे अपने आपको संभालना होता है। आप भी इस तरह से ट्रिप प्लान करके सोलो ट्रिप को एन्जॉय कर सकती हैं। यहां मेरे कई सारे दोस्त भी बने। साथ ही, उनके साथ घूमने में मजा बहुत आया।

इन बातों का रखें ध्यान

यह विडियो भी देखें

Solo trip planing ideas

  • जब भी आप सर्दियों में ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो अपने साथ गर्म कपड़े लेकर जाना न भूलें। 
  • ट्रिप पर सही चीजों का ध्यान रखें, ताकि आप सही समय पर पहुंचे। 
  • आप ट्रिप में जा रहे हैं, तो पैसे का ध्यान रखें। 
  • ज्यादा चीजों को साथ में लेकर कैरी न करें।

 

Image Credit-instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।