herzindagi
taimur ali khan main

Ganesha Chaturthi 2020: तैमूर ने बनाया ये खास गणपति, सेलिब्रिटीज कुछ स्‍पेशल तरह से बना रहे हैं गणेश जी की मूर्ति

हर साल बॉलीवुड और टीवी के सेलेब्‍स अपने घर बप्पा को लेकर आते हैं और पूरी निष्ठा से उनकी पूजा करते हैं। लेकिन इस बार वह खुद से स्‍पेशल गणेश जी बनाकर उनका स्‍वागत कर रहे हैं।  
Editorial
Updated:- 2020-08-22, 15:25 IST

आज से भगवान गणेश का उत्‍सव शुरू हो गया है। यूं तो पूरे देश में इसे बहुत धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन महाराष्ट्र में खासतौर पर इस त्योहार की बड़ी धूम रहती है। ऐसे में बहुत से बॉलीवुड और टीवी की दुनिया के सेलेब्‍स अपने घर बप्पा को लेकर आते हैं और पूरी निष्ठा से यश, कीर्ति, वैभव, ऐश्वर्य, सौभाग्य, सफलता, धन, धान्य, बुद्धि, विवेक और ज्ञान के प्रतीक भगवान गणेश की पूजा करते हैं। इस बार पूरा देश कोरोना वायरस के डर के बीच गणेश चतुर्थी का त्यौहार मना रहा है। हो सकता है कि उत्सव थोड़ा फीका हो, लेकिन लोगों की आस्था में कोई कमी नहीं दिखाई दे रही है। हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड सेलेब्स गणपति का स्वागत कर रहे हैं और उन्हें विराजमान करने के लिए घर पर ला रहे हैं। हालांकि, इस बार पिछले सालों की तरह वो खास उल्लास नजर नहीं आ रहा है और सेलेब्स सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गणपति का विराजमान कर रहे हैं। लेकिन इस बार गणेश चतुर्थी के मौके पर कुछ सेलिब्रिटी खुद से स्‍पेशल गणेश जी बनाकर उनका स्‍वागत कर रहे हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: गजानन को प्रसन्न करना है तो गणपति स्थापना में ना करें ये गलतियां

तैमूर ने बनाया खास गणेश जी

 

 

 

View this post on Instagram

Ganpati celebrations might be a little different this year... But Tim made sure the festival was on point by making a beautiful lego Ganeshji for us ❤️💯 Wishing you all a very happy Ganesh Chaturthi. Praying for peace, everyone's health and safety. ✨

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) onAug 21, 2020 at 10:44pm PDT

एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने इंस्‍टाग्राम के माध्‍यम से बेटे तैमूर अली खान की फोटो शेयर की जिसमें वो लेगो गणेश जी के सामने हाथ जोड़े बैठे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करीना ने कैप्‍शन में लिखा, 'इस साल गणपति सेलिब्रेशन हर साल से थोड़ा अलग होगा लेकिन तैमूर ने हमारे लिए सुंदर गणेश जी बनाकर इस बात का ध्‍यान रखा कि उत्‍सव में कमी न रहे। आप सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई। आप सभी की शांति और सेहत के लिए प्रार्थना।'

जूही परमार ने शेयर की ये खास तस्‍वीर

juhi parmar homemade ganesha

टीवी की फेमस एक्ट्रेस जूही परमार भी गणेश चतुर्थी के लिए खुद से गणेश जी बना रही हैं। जी हां हाल ही में उन्‍होंने गणपति की मूर्ति बनाते हुए इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो को शेयर करते हुए जूही ने कैप्‍शन में लिखा, ''गणपति जी मेरे और हमारे घर के लिए बेहद खास और भाग्यशाली रहे हैं। दो साल पहले हमने पहली बार गणपति बप्पा का अपने घर में स्वागत किया, और उसी दिन मैंने अपनी मां की ब्लॉगिंग जर्नी शुरू की। पिछले साल ही मैंने यूट्यूब पर गणपति के दौरान ही अपनी व्लॉगिंग जर्नी शुरू की थी। उनकी दुआओं की वजह से ही मुझे आप सबका इतना अधिक प्यार मिला।''

 

 

 

View this post on Instagram

This time making our Bappa ourselves..watch full video on my YouTube Channel.. link is in the bio.. #ganpti #devotional #ecofriendly #reels #reelsinstagram #diy

A post shared by Juhi Parmar (@juhiparmar) onAug 17, 2020 at 7:49am PDT

एक्‍ट्रेस ने आगे लिखा, '''इस साल हम सब अलग तरीके से गणपति बना रहे हैं। कोविड की वजह से इस साल मेहमान नहीं आएंगे और त्योहार का जश्न भी केवल हमारे घर के लोगों द्वारा ही मनाया जाएगा। इसलिए हमने इस साल इको फ्रेंडली तरीके से गणपति बनाने का फैसला किया और इसलिए हमने घर पर ही गणपति बप्पा की प्रतिमा बनाई। हम में से कोई भी एक्‍सपर्ट नहीं है लेकिन सुंदरता प्यार और भक्ति में है। इसके अंत तक एक जादुई एहसास था जब हमने अपने गणपति जी को देखा और सब कुछ ठीक लगा। गणपति बप्पा मोरया।''

ऋत्विक धनजानी ने बप्पा की तस्‍वीर शेयर की

Rithvik Dhanjani inside

एक्टर ऋत्विक धनजानी बंदिनी और पवित्र रिश्ता जैसे सीरियल्स में काम कर चुके हैं। उन्‍होंने भी इस साल गणेश चर्तुथी के लिए गणपति बप्पा की प्रतिमा खुद से बनाई है। इंस्‍टाग्राम पर गणपति बनाते हुए अपनी फोटो शेयर करते हुए उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा, ''काम चल रहा है।'' ऋत्विक धनजानी द्वारा शेयर की गई फोटो में उन्हें मिट्टी से बनी गणपति देवता की मूर्ति के साथ देखा जा सकता है। हम देख सकते हैं कि वह अपने सभी प्रयासों में लगे हुए हैं और यह सुंदर मूर्ति बनने जा रही है।

 

करण वाही के इको फ्रेंडली बप्पा

karan wahi inside

ऋत्विक धनजानी की तरह उनके दोस्त करण वाही भी बप्पा की मूर्ति अपने हाथों से बना रहे हैं। करण वाही ने खुद इस फोटो को इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया। वह बप्पा की मूर्ति को बनाते नजर आए। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा, ''अनएक्सपेक्टेड खुशी और उत्साह... कुछ ऐसी ही फिलींग्स थीं जब मुझे पता चला कि मैं मूर्ति को घर पर नहीं बना पाऊंगा, पर अपने वर्कप्लेस पर जरूर बना सकता हूं। आखिरकार बप्पा का आशीर्वाद जो है।''

इसे जरूर पढ़ें: इन मंत्रों के साथ करेंगी गणेश जी की स्थापना तो पूरी होगी मनोकामना

 

राजकुमार राव ने हल्दी से बनाये गणेश

rajkumaro rao inside

राजकुमार राव ने भी इस साल घर में ही गणेश की मूर्ति बनाई है। उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा, ''सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। गेहूं के आटे और हल्दी से घर पर बने गणपति। इस साल घर पर खुद के लिए गणपति बनाने की यह अद्भुत भावना है। गणपति बप्पा मोरया।''

इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।