Personality Traits: सोने की ये पोजीशन्स बताती हैं आपकी पर्सनैलिटी

किसी की पर्सनैलिटी के बारे में पता लगाने के कई तरीके होते हैं। इसी कड़ी में किसी के सोने की पोजीशन से भी उसके व्यक्तित्व के बारे में पता लगाया जा सकता है।   

how sleeping positions tells about you

Sone Ke Tarike Se Jane Personality: किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व के बारे में कई तरह से पता लगाया जा सकता है। इन्हीं में से एक है सोने का तरीका। यानी कि किसी के सोने के तरीके से उसके बारे में जाना जा सकता है। ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं किसी व्यक्ति की स्लीपिंग पोजीशन से उसकी पर्सनैलिटी के बारे में कैसे पता लगाया जा सकता है।

भ्रूण स्तिथि में सोना

अगर कोई व्यक्ति बच्चे की तरह सोता है। यानी कि पैर मोड़कर घुटने पेट के पास ला कर इस पोजीशन में सोता है तो वह व्यक्ति जीवन में आराम और सुरक्षा की तलाश में व्याकुल है। इस अवस्था में सोने वाले लोग बहुत संवेदनशील और सरल स्वभाव के होते हैं। ऐसे लोग आसानी से किसी पर भी भरोसा कर लेते हैं।

पेट के बल सोना

personality traits for sleeping personality

जो लोग पेट के बल सोते हैं वह सबसे फेल तो स्वास्थ्य के नजरिये से खुद को हानि पहुंचा रहे हैं। हालांकि ऐसे लोग बहुत ही ज्यादाता मिलनसार और सामाजिक तौर पर प्रशंसा पाने वाले होते हैं। ऐसे लोगों को समाज में बहुत मान-सम्मान (मान-सम्मान बढ़ाने के लिए करें ये मंत्र जाप) मिलता है लेकिन अपने प्रति किसी आलोचना को सहन नहीं कर सकते हैं।

सिर हाथों में रखकर सोना

sleeping position personality trait

जिन लोगों को हाथों के ऊपर सिर रखकर सोने की आदत होती है वह बहुत भरोमंद माने जाते हैं। ऐसे लोगों का व्यक्तित्व बहुत आकर्षक (आकर्षक पर्सनैलिटी के लिए करें इस कृष्ण मंत्र का जाप) होता है और वहीं, ये दूसरों के प्रति भी बहुत जल्दी आकर्षण में आ जाते हैं। ऐसे लोगों को दोस्त बनाना बहुत पसंद होता है और दोस्ती भी दिल से निभाते हैं।

सीधे होकर सोना

sleeping positions personality traits

जो लोग बिलकुल सीधे सोते हैं वो लोग बहुत ही रिज़र्व नेचर के होते हैं और आसानी से किसी के भी साथ घुलते मिलते नहीं। ऐसे लोग जल्दी किसी पर भी भरोसा नहीं करते और स्वभाव से गंभीर भी होते हैं। ऐसे लोग अपने निर्णय बहुत सोच समझकर और समझदारी से लेते हैं और अपने निर्णय पर दृढ़ रहते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाता है शिव जी का यह प्रिय रुद्राक्ष, महत्व जानें

तकिया साथ लेकर सोना

जिन लोगों को तकिया साथ लेकर सोने की आदत होती है उनका खुशमिजाज व्यक्तित्व होता है और हर माहौल में खुद को ढालना जानते हैं। ऐसे लोग रिश्तों को समय देने में विश्वास रखते हैं और अपने हर एक रिश्ते के प्रति ईमानदार भी होते हैं।

तो इस तरह किसी के सोने के तरीके से आप उसके व्यक्ति के बारे में जान सकते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP