पिछले दिनों रणवीर सिंह काफी चर्चा में थे, जिसकी वजह उनका न्यूड फोटोशूट था। यह मुद्दा इतना बड़ा हो गया था कि इसकी शिकायत तक दर्ज की गई और उन्हें सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा ट्रोल किया गया था। इस दौरान लोगों ने उनके लिए कपड़े तक दान कर दिए थे। अब इसी फोटोशूट को लेकर उत्तर प्रदेश की रिंकी और पंजाब की सिम्मी आपके लिए चटपटी गॉसिप लेकर आए हैं। इतना ही नहीं, ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर इन दोनों पड़ोसनों की अतरंगी बातें भी आपको एंटरटेन करेंगी। इस Hot & Spicy फोटोशूट पर Simmi और Rinki के अतरंगी विचार जानने के लिए देखिये ये पूरी वीडियो!
रणवीर सिंह के फोटोशूट पर जानें सिमी और रिंक के अतरंगी विचार
सिम्मी और रिंकी एक बार फिर कुछ ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर अपनी गॉसिप से आपको एंटरटेन करने आ गए हैं।