एकता कपूर के फेमस टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी के पार्ट-2 को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। सीरियल में पुराने पार्ट की तरह अनुराग बासु और प्रेरण की लव स्टोरी दिखाई जा रही है और इस लव स्टोरी में दीवार बन कर खड़ी है कोमोलिका।
सीरियल में कोमोलिका और प्रेरणा के बीच काफी अनबन चल रही हैं। मगर, सीरियल से बाहर रियल लाइफ में कसौटी जिंदगी की पार्ट-1 की कोमोलिका यानी उर्वशी ढोलकिया और प्रेरणा यानी श्वेता तीवारी साथ में मिलकर पार्टी कर रहे हैं। दोनों की पार्टी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। पार्टी में कसौटी जिंदगी की पार्ट-1 की लगभग पूरी स्टार कास्ट नजर आ रही है।
इसे जरूर पढ़ें : कसौटी जिंदगी की पुरानी कोमोलिका का द्रौपदी लुक हो रहा है वायरल, तस्वीरें देखें
कसौटी जिंदगी की पार्ट-1 की स्टार कास्ट की रीयूनियन पार्टी में सीरियल का लगभग हर मैंबर नजर आ रहा था। इसमें श्वेता तिवारी, उर्वशी ढोलकिया के साथ-साथ पूनम नरुला, जो कि सीरियल में अनुराग बासू की बड़ी बहन निवेदिता बासू बनती हैं, प्राची ठक्कर, तनसीम शेख, मनीष गायल और मानव आदि शामिल हुए थे। पूरी स्टार कास्ट मुंबई के कैफे में साथ पार्टी करते नजर आ रही थी। इस पार्टी में मिस्टर बजाज यानी रॉनित रॉय और मिस्ट अनुराग बासू यानी सिजेन खान नजर नहीं आए।
इसे जरूर पढ़ें : Kasautii Zindagii Kay 2: पुरानी और नई प्रेरणा में कौन है ज्यादा ग्लैमरस
गौरतलब हैं कि जब सीरियल कसौटी जिंदगी की पार्ट 1 आता था तब ही यह बात सामने आ गई थी कि श्वेता और सिजेन के बीच असल जिंदगी में रिश्ते बहुत अच्छे नहीं है। सीरियल के खत्म होने पर श्वेता तो दोबार से कई सीरियल में नजर आईं मगर सिजेन खान इंडस्ट्री से गायब हो गए थे। बाद में पता चला था कि सिजेन पाकिस्तान शिफ्ट हो गए हैं और वहां के सीरियल और फिल्में कर रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें : Kasautii Zindagii Kay 2 : क्या हुआ जब कोमोलिका से हुई प्रेरणा की टक्कर?
कसौटी जिंदगी की पार्ट 1 में भले ही कोमोलिका और प्रेरणा के बीच हमेशा लड़ाई दिखाई गई हो मगर, असल जिंदगी में उर्वशी और श्वेता हमेशा बहुत अच्छे दोस्त रहे। सीरियल के खत्म होने के बाद भी दोनों की दोस्ती बरकरार रहीं। एक इंटरव्यू के दौरान उर्वशी ने बताया था, ‘श्वेता से मेरे बहुत अच्छे रिश्ते हैं। हम दोनों ही शो के खत्म होने के बाद भी फोन पर अकसर बातचीत कर लेते हैं। हां, हम अब उतना जल्दी-जल्दी मिल नहीं पाते जैसा पहले हो जाता है क्योंकि हम दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में बिजी हो गए हैं। मगर, ईवेंट्स, यह घरेलू फंक्शन में हम एक दूसरे को इनवाइट करते हैं और मिलते भी हैं।’
पुरानी कोमोलिका और प्रेरणा की दोस्ती देख हम उम्मीद कर सकते हैं कि नई प्रेरणा और कोमोलिका भी असल जिंदगी में अच्छा बॉन्ड शेयर करती होंगी। हालाकि अभी तक दोनों की न तो दोस्ती के कोई किस्से मशहूर हुए हैं और न दुश्मनी के।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।