कपिल शर्मा शो में अपनी कॉमेडी से सबके दिलों की धड़कन बन चुकी मशहूर कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और डॉक्टर संकेत भोसले 26 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने बीते सोमवार को जालंधर के क्लब कबाना में सात फेरे लिए। कोरोना काल में लिमिटेड गेस्ट के साथ शादी बेहद खूबसूरती से संपन्न हो गई। शादी के जोड़े में सुगंधा किसी परी से कम नहीं नज़र आ रही थीं। आप भी देखें तस्वीरें -
1 शादी के जोड़े में खूबसूरत दिखीं सुगंधा
पहली बार सुगंधा ने दुल्हन के जोड़े में अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में सुगंधा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। क्रीम कलर का बेहद खूबसूरत लहंगा पहने हुए वो संकेत के साथ जयमाल डालती हुई दिखीं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके सुगंधा ने कमेंट में लिखा " Your Life ,My Rules"
2 शादी की पहली तस्वीर
शादी की पहली तस्वीर में सुगंधा येलो पिंक ड्रेस में नज़र आ रही हैं वहीं संकेत ने पीले रंग की ड्रेस पहनी हुई है।
3 पिछले महीने की थी शादी की घोषणा
पिछले महीने सुगंधा और संकेत ने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया जब उन्होंने घोषणा की कि वे बहुत जल्द शादी के बंधन में बंध रहे थे। इस जोड़े ने 18 अप्रैल को अपने संबंधित सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें साझा कीं और अपनी शादी की तारीख का खुलासा किया। साकेत ने ये भी खुलासा किया कि वो पिछले साल ही शादी करने की योजना बना रहे थे लेकिन महामारी की वजह से देर हो गई।
4 ऑनलाइन की शादी की शॉपिंग
इस कपल ने पिछले महीने ही अपनी शादी की घोषणा की थी और 26 अप्रैल को दोनों ने आपस में सात फेरे ले लिए। कोरोना काल में इस शादी में कुछ ख़ास गेस्ट ही शामिल हुए लेकिन ये शादी खूबसूरती से संपन्न हो गई। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुगंधा ने कोविड की गाइडलाइन्स को फॉलो करते हुए शादी के लिए लगभग सब कुछ ऑनलाइन ऑर्डर किया। उन्होंने कहा, "मैंने अपनी शादी की ज्यादातर खरीदारी ऑनलाइन की है और आपको विश्वास नहीं हुआ कि मैंने अपनी शादी की पोशाक के लिए दिसंबर से तैयारी शुरू कर दी थी," उसने कहा।
5 सगाई में दिखीं खूबसूरत
सुगंधा ने अपने इंस्टाग्राम पर सगाई की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं जिसमें दोनों एक दूसरे को अंगूठी पहनते नज़र आ रहे हैं और दोनों ने पीले रंग के कपड़े पहने हुए हैं। फोटो में सुगंधा बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं।
6 मेहंदी की रात
इंस्टाग्राम पर मेहंदी को फ्लॉन्ट करती हुई सुगंधा हल्के हरे लहंगे में नज़र आ रही हैं। वो मेहंदी दिखा रही हैं और कैप्शन में लिखा है मेहंदी की रात। इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो चैट भी शेयर किया है जिसमें वो अपनी मेहंदी संकेत को दिखाती नज़र आ रही हैं।
7 शादी के ऑउटफिट्स
मेहंदी, सगाई और शादी में अलग -अलग आउटफिट्स में सुगंधा बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। खासतौर पर मेहंदी सेरेमनी में हरे रंग का लहंगा उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहा है।
8 दोनों का रिश्ता है बेहद खूबसूरत
सुगंधा और संकेत काफी सालों से बहुत अच्छे दोस्त हैं और उनके अफेयर के खबरों की चर्चा लंबे समय से चल रही थी। लेकिन अब इन सब अफवाहों पर दोनों ने विराम लगा दिया है और 26 अप्रैल को दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों समय -समय पर अपनी तस्वीरें इंस्टा पर पोस्ट करते हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.