आज के समय में सोशल मीडिया का क्रेज इतना ज्यादा बढ़ गया है कि हर कोई व्यूज और लाइक पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है। लोग खतरनाक स्टंट करके व्यूज तो ले जाते हैं, लेकिन इससे उन्हें यह समझ नहीं आता कि यह आज कल के बच्चों के लिए कितना खतरनाक है।
उनकी वीडियो देखने वाले लोग इन स्टंट को देखकर दोहराने की कोशिश भी करने लगते हैं, जो बड़े हादसों का कारण बनती है। पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर ऐसी कई वीडियो सामने आई है, जिसमें रील बनाने के चक्कर में लोगों की जान चली गई। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी घटनाओं के बारे में बताएंगे, जिसे फॉलो करना आपकी जान को खतरे में डाल सकता है।
व्यूज पाने के लिए ऊंची मंजिल से छलांग लगाता युवक
चंद लाईक के लिए अपने जिवन को जोख़िम डाल रहा है pic.twitter.com/Ugnwhag1yD
— hayulحیول انصاری🇮🇳 (@HayulAnsari) July 21, 2024
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक युवक निर्माणाधीन इमारत पर चढ़कर छलांग लगा है। वह बिना देखे मिट्टी के ढेर पर स्टंट मारते हुए उल्टा कूद जाता है, जो की बेहद खतरनाक है। ऐसी वीडियो देखने के बाद दूसरे लोग भी इस तरह के स्टंट फॉलो कर सकते हैं, जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
राहत की बात है कि उसे कुछ नहीं होता है। लेकिन ऐसा खतरनाक स्टंट करना उसकी जान के लिए खतरनाक साबित हो सकता था। आप सोच सकते हैं कि अगर वह मिट्टी की जगह किसी पत्थर पर गिरता, तो उसे कितनी ज्यादा चोट आ सकती थी।
इसे भी पढ़ें- Aanvi Kamdar Death: एक गलती और 350 फीट गहरी खाई में गिरकर अचानक मौत, रील बनाते समय ट्रैवल इन्फ्लुएंसर के साथ हुआ बड़ा हादसा
रेलवे ट्रैक पर रील बनाते हुए दंपति की मौत
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर जुलाई का ही एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक दंपती की रील बनाते हुए मौत हो गई। यह कहावत इन कपल पर बिल्कुल फिट बैठती है कि जीवन को रील के लिए नहीं रियल के लिए एन्जॉय करो। क्योंकि रील के चक्कर में अक्सर रियल लाइफ छोटी हो जाती हैं।
दरअसल, जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं, यह राजस्थान का है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कपल रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर वीडियो बना रहा है। तभी अचानक ट्रेन आ जाती है। वह जान बचाने के लिए रेलवे पुल से 90 फीट गहरी में तो कूद जाते हैं। हालांकि, लोको पायलट ने समय रहते ब्रेक लगा लिया था, लेकिन इतने में ही दंपती घबराकर ट्रेन से कूद गए, जिससे उनकी मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें- Lonavala Waterfall Accident: वॉटरफॉल एक्सप्लोर करने से पहले इन टिप्स को भूलकर भी न करें इग्नोर
महिला को कार चलाते हुए रील बनाना पड़ा भारी
View this post on Instagram
गाड़ी चलाना सभी को पसंद होता है। लेकिन अगर आप इसे एक टशन की तरह यूज करेंगे, तो इससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसा ही एक मामला, महाराष्ट्र के औरंगाबाद में देखने को मिला था। जहां एक 23 साल की लड़की कार में बैठकर रील बनवा रही थी। युवती ने गलती से बैक गियर लगा दिया और ब्रेक लगाने की बजाय एक्सीलेटर पर पैर रख दिया। इससे उसकी गाड़ी लगातार पीछे जाती रही और गहरी खाई में जा गिरी।
पानी में बहा पूरा परिवार
View this post on Instagram
इन वीडियो को देखने के बाद आप समझ सकते हैं कि लोग रील पर कुछ व्यूज पाने के लिए अपनी जान की भी परवाह नहीं कर रहे हैं। इस तरह के स्टंट को करने से पहले उन्हें एक बार अपने माता-पिता के बारे में सोचना चाहिए। उनके जाने के बाद आखिर उनके परिवार का क्या होगा।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- social media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों