इस 1 चीज की मदद से गद्दे पर लगे यूरीन के दाग को चुटकियों में करें साफ

गद्दे पर लगे दाग को साफ करने के लिए आप हाइड्रोजन पेरॉक्साइड से लेकर अमोनिया पाउडर तक का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये सभी चीजें दाग हटाने में मददगार है।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-09-13, 19:14 IST
ways to get rid of urine stains out from mattress

जिन घरों में बच्चे होते हैं, वहां कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। खासतौर पर घर को साफ और दाग रहित बनाए रखना बेहद मुश्किल होता है। बच्चे सबसे ज्यादा बेड पर खेलते हैं। अक्सर रात को सोते वक्त बच्चे गद्दे पर यूरीन कर देते हैं, जिसके कारण दाग लग जाता है। यूरीन के कारण गद्दे पर बदबू भी आने लगती है।

क्या आपके गद्दे पर भी यूरीन का दाग लग गया है? दाग को साफ करने के लिए बाजार में मिलने वाले क्लीनर का उपयोग नहीं करना पड़ेगा। आप दाग को हटाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बेकिंग सोडा से दाग से निजात पाने के तरीके बताएंगे।

मैट्रेस पर लगे दाग को कैसे हटाएं?

how to clean urine stain from mattress

मैट्रेस पर लगे यूरीन के दाग को हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। बेकिंग सोडा दाग हटाने के लिए असरदार घरेलू उपाय है। यूरिन का दाग हटाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • दो चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा सा गर्म पानी डालें।
  • अब बेकिंग सोडा का थिक पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को यूरीन वाली जगह पर लगाएं।
  • एक टूथब्रश की मदद से पेस्ट को रगड़ लें।
  • अब दाग वाली जगह को गीले कपड़े से साफ कर लें।
  • बेकिंग सोडा के पेस्ट के उपयोग से दाग साफ हो जाएगा।

बेकिंग सोडा और सिरका की मदद से दाग कैसे हटाएं?

how to use baking soda and vinegar for urine stain removal

क्या आपके घर में छोटा बच्चा है? बच्चा अक्सर बेड पर यूरीन कर देता है? ऐसे में गद्दे पर दाग लग गया है, जिसे साफ करने में आपको परेशानी आ रही है। यूरीन के दाग से छुटकारा पाने के लिए बेकिंग सोडा का उपयोग करने से फायदा होगा। दाग हटाने के लिए ऐसे करें बेकिंग सोडा का उपयोग-

क्लीनिंग के लिए सिरका फायदेमंद होता है। सिरका के उपयोग से भी दाग हटाए जा सकते हैं। आप बेकिंग सोडा और सिरका का मिश्रण काम आएगा।

  • दो चम्मच बेकिंग सोडा में सिरका डालें
  • अब इसे मिक्स कर लें।
  • ध्यान रहे कि सिरका की मात्रा ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वरना, पेस्ट गीला हो जाएगा और असर भी कम दिखाएगा। (गद्दे को साफ करने के हैक्स)
  • इस पेस्ट को यूरीन के दाग पर लगा लें।
  • अब दाग को अच्छे से रगड़ लें।
  • करीब 5 मिनट बाद इस पेस्ट को गीले कपड़े से साफ कर लें।

मैट्रेस पर लगे दाग से छुटकारा पाने का तरीका?

how to use baking soda for urine stain removal

अगर गद्दे पर लगा यूरीन का दाग बाजार में मिलने वाला क्लीनर की मदद से साफ नहीं हो रहा है, तो आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। बेकिंग सोडा क्लीनिंग एजेंट है। (जानें बेकिंग सोडा से जुड़े हैक्स)

  • 2 चम्मच बेकिंग सोडा में आधा छोटा कप हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और थोड़ा सा नींबू का रस निचोड़ लें।
  • तीनों चीजों को अच्छे से मिलाएं, ताकि पेस्ट बन जाए।
  • अब बेकिंग सोडा के पेस्ट को मैट्रेस पर लगाकर करीब 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • जब पेस्ट सूख जाए, तब एक साफ कपड़े से दाग वाली जगह को साफ कर लें।

इसे भी पढ़ें:पुराने गद्दे पर लग गया है चाय का दाग तो साफ करने के लिए आजमाएं ये टिप्‍स

गद्दे को साफ रखने के हैक्स

  • गद्दे पर किसी प्रकार का दाग न लगे, इसके लिए आपको बेडशीट के ऊपर एक प्लास्टिक की पन्नी बिछा लें। अगर आप बच्चा यूरीन करता है, तो इसके कारण बेडशीट और गद्दा दोनों ही गंदे नहीं होंगे।
  • गद्दे को साफ रखने के लिए रात में सोते वक्त बच्चे को डायपर पहनाना न भूलें।
  • बच्चों के लिए गुदड़ी बनाई जाती है। यह घर में पड़े पुराने कपड़ो से बनती है। इसे गद्दे के ऊपर बिछाकर रखें।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP