आगामी 30 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा, यानी कि कार्तिक पूर्णिमा को मांघ चंद्र ग्रहण की स्थिति बनेगी। भारतीय समयानुसार दोपहर 1:02 को चंद्र ग्रहण का स्पर्श तथा मोक्ष 5:23 पर होगा। यद्यपि मांघ चंद्रग्रहण में चंद्रमा का कटाव नहीं होता है अतः यम, नियम, सूतक आदि धार्मिक दृष्टि से इस ग्रहण का कोई प्रभाव नहीं है। मांघ चंद्रग्रहण में चंद्रमा की किरणें अधिक मलिन हो जाती हैं और चंद्रमा धुंधला दिखाई देता है। अतः ज्योतिषीय दृष्टि से यह ग्रहण जरूर अपना प्रभाव डालता है। यह ग्रहण रोहिणी नक्षत्र, वृषभ राशि में है, इसलिए रोहिणी नक्षत्र में जन्म लेने वाले जातकों तथा वृषभ राशि के जातकों के लिए यह ग्रहण अच्छा नहीं है। आइए प्रख्यात ज्योतिर्विद पं रमेश भोजराज द्विवेदी जी से जानते हैं यह ग्रहण किस राशि के लिए कैसा रहने वाला है।