गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। हर साल गणपति बप्पा का स्वागत लोग पूरे श्रद्धा भाव से करते हैं। यह पर्व भादो महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है।
इस साल गणेश चतुर्थी31 अगस्त, बुधवार के दिन मनाया जाएगा। इस दिन का लोगों को बेसब्री से इंतजार होता है। यह पर्व गणपति बप्पा को समर्पित होता है और इसमें लोग अलग तरीकों से गणपति को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं।
यह पर्व इस साल बुधवार के दिन पड़ेगा इसलिए इसका महत्व और ज्यादा बढ़ जाएगा। ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति गणपति पूजन में दूर्वा चढ़ाता है उसे विशेष फलों की प्राप्ति होती है।
इस साल गणपति पूजन में आप दूर्वा घास के कुछ उपायों से अपनी किस्मत बदल सकते हैं। आइए Life Coach और Astrologer Sheetal Shaparia से जानें दूर्वा घास के कुछ अचूक उपायों के बारे में।
यदि आप घर को धन धान्य से भरना चाहते हैं तो गणेश चतुर्थी के दिन 21 दूर्वा को मिलाकर एक लाल धागे या कलावा से बांधें। इसे गणपति की प्रतिमा के पास रखें। यदि आप घर में गणपति स्थापित कर रहे हैं तो इस बंधे हुए दूर्वा से गणपति की प्रतिमा में नियमित जल छिड़कें। आपके घर में अवश्य ही धन की वर्षा के योग बनेंगे।
21 दूर्वा के साथ हल्दी की एक गांठ लें और इसे पीले कपड़े में बांधकर घर की तिजोरी में रखें। इसे 21 दिन तक रखें और फिर किसी पवित्र नदी में प्रवाहित करें। आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी।
यदि आपके विवाह में बाधाएं आ रही हैं तोगणेश चतुर्थी के दिन से हर बुधवार को गणेश जी को 21 दूर्वा चढ़ाएं। यदि लड़के की शादी में अड़चनें आ रही हैं, तो ये उपाय लड़के की मां को करने हैं। ये उपाय आप लगातार 21 बुधवार तकआजमाएं। जल्द ही शादी के योग बनेंगे।
यह विडियो भी देखें
यदि आपके घर में बिना वजह लड़ाई झगड़े होते हैं तो आप गणेश चतुर्थी सेहर बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाएं। 11 बुधवार तक ये उपाय आजमाएं आपके घर से लड़ाई झगड़े दूर होंगे और आपसी प्रेम बढ़ेगा।
इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: घर में दूब का पौधा लगाते समय ध्यान रखें वास्तु के ये नियम, आएगी सुख समृद्धि
यदि पति-पत्नी के बीच बिना वजह झगड़े होते हैं तोदोनोंमिलकर गणेश चतुर्थी के दिन गणपति पूजन करने के साथ जोड़े में दूर्वा घास अर्पित करें। ध्यान रखें दूर्वा हमेशा जोड़े में या 11 और 21 की संख्या में ही चढ़ाई जाती है।
इसे जरूर पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2022: गणपति स्थापना के लिए ध्यान रखें ये 11 वास्तु टिप्स, घर में रहेगा सब कुशल मंगल
दूर्वा घास के ये सभी उपाय आपके जीवन में खुशहाली ला सकते हैं और धन लाभ के साथ घर की समस्याओं से भी छुटकारा दिला सकते हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।