नए -नए जूते खरीदना न सिर्फ हमारी जरूरत है बल्कि इससे लोग आपके स्टेटस का पता भी लगाते हैं। वास्तव में आजकल के फैशन एरा में जूते स्टेटस सिंबल बन गए हैं। जूते की खरीदारी खासतौर पर लड़कियों के लिए एक अच्छा और सुकून देने वाला अनुभव होता है। ज्यादातर लड़कियां स्टाइलिश दिखने के लिए है हील्स पहनना पसंद करती हैं। जूतों की शॉपिंग कभी ऑनलाइन तो कभी दूकान में करने के बावजूद भी जब आप नए जूते या हील्स पहनती हैं तो ये पैरों को काट देते हैं।
दरअसल नए जूतों में मैटीरियल लगा होने की वजह से कुछ दिनों तक पैरों के काटने की समस्या होने लगती है और इन्हें पैरों के हिसाब से फिटिंग में थोड़ा समय लग जाता है।ऐसे में अगर आप नए जूतों से पैरों को बचाना चाहती हैं तो कुछ आसान हैक्स आजमा सकती हैं। ऐसा करने से जूतों से पैरों को कोई नुकसान भी नहीं होगा और आपके स्टाइल में भी चार चांद लग जाएंगे। आइए जानें पैरों को नए जूते से काटने से बचाने के लिए कुछ आसान टिप्स के बारे में।
जूतों का सही साइज़ चुनें
आप जब भी जूते खरीदें उसका साइज चेक करके ही खरीदें। कई बार हम इस उम्मीद में छोटे साइज के जूते खरीद लेते हैं कि कुछ दिन बाद वो ढीले हो जाएंगे। लेकिन छोटे जूतों से पैरों के कटने का डर रहता है।
इसे जरूर पढ़ें:साइज में फुटवियर हैं बड़े तो पहनते वक्त आजमाएं ये ट्रिक्स
जूते पहनने से पहले पेट्रोलियम जेली लगाएं
आप जूते के काटने को रोकने के लिए जूते पहनने से पहले पैरों के एड़ी वाले हिस्से में पेट्रोलियम जेली लगाएं और उसके ऊपर एक कॉटन रखकर ही जूते पहनें। इससे पैरों को कटने से रोका जा सकता है।
पैरों में टेलकम पाउडर लगाएं
अक्सर नए जूतों से पैरों में ज्यादा नमी होती है जिससे पैर रगड़ खाकर कटने लगते हैं। इससे बचने के लिए आप अपनी एड़ी और पैर की उंगलियों के बीच टेलकम पाउडर या बेबी पाउडर डालें और उसके बाद जूते पहनें। ऐसा करने से पैर काटने से बच जाते हैं और पैरों में छाले होने का डर भी नहीं होता है।
Recommended Video
मोजों के साथ ही जूते पहनें
पैरों को जूतों से कटने से बचाने के लिए आप अपने जूतों के साथ मोज़े जरूर पहनें। गर्मियों में कॉटन के मोटे मोज़े आपके पैरों की सुरक्षा करने के साथ उन्हें जूतों से कटने से भी बचाते हैं। वैसे जूतों की सुरक्षा के लिए भी मोज़े पहनने जरूरी होते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:घर पर जूतों को रखने के सही जगह कौन-कौन सी है, जानें इससे जुड़ी मान्यता
बैंड-एड्स या सर्जिकल टेप का इस्तेमाल
पैरों को नए जूते के काटने से बचाने के लिए एड़ी वाले हिस्से में बैंड-एड्स या सर्जिकल टेप लगाएं। पैर के जिस हिस्से में जूते काटते हैं उस हिस्से में बैंड-एड्स लगाकर ही जूते पहनें। ये पैरों को कटने से रोकने में मदद करता है और फफोले पड़ने से भी रोकता है।
यहां बताए कुछ आसान हैक्स को आजमाकर आप पैरों को जूतों के काटने से तो बचा हो सकती हैं और नए जूते में स्टाइलिश भी नजर आ सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik.com
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।