आलिया ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी न्यूज शेयर की थी। इसके बाद से फैंस उनके आने वाले बेबी के लिए बहुत खुश हैं। वहीं हाल ही में रणबीर ने कुछ ऐसा कहा जिसके बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कपल के जुड़वा बच्चे हो सकते हैं। दरअसल इन दिनों रणबीर शमशेरा फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं। ऐसे में हाल ही में वो अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान सच-झूठ वाला खेल खेलते दिखे। इस दौरान उन्होंने खुद अपने बेबी से जुड़ी एक बड़ी बात कही। फिर क्या था देखते ही देखते उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। यही कारण है कि लोग ऐसे कयास लगा रहे हैं कि कपल के जुड़वा बच्चे हो सकते हैं। आप भी जानिए आखिर रणबीर ने क्या कहाथा।
रणबीर कपूर ने कहा
what is correct ✅ ? what is false ❌ ?
— Ashh-Loove ♡♡♡ (@AishRanliaLoove) July 15, 2022
in my opinion, the "i'am having twins" is false, because ramayan will be finalised, he is in talks and for the long break, ranbir is taking a 2 months break after brahmastra to prepare for animal.
WDYT ?#ranbirkapoorpic.twitter.com/knRxggvKs6
रणबीर ब्रह्मास्त्र फिल्म के साथ-साथ जल्द ही शमशेरा फिल्म में भी नजर आने वाले हैं। ऐसे में वो हाल ही में अपनी मूवी के प्रमोशन के लिए गए थे। प्रमोशन के दौरान उनके साथ एक गेम खेला गया जिसमें उन्हें 1 झूठी और 2 सच्ची बाते बतानी थी। ऐसे में रणबीर कपूर ने कहा ‘मेरे जुड़वां बच्चे हैं, मैं एक बहुत बड़ी पौराणिक फिल्म का हिस्सा बनने जा रहा हूं, मैं काम से लंबा ब्रेक ले रहा हूं।’ यह वीडियो जैसे ही सामने आई लोगों ने कयास लगने शुरू कर दिए की आलिया और रणबीर के जुड़वा बच्चे होने वाले हैं। अब क्या सच है और क्या झूठ यह तो समय ही बताएगा लेकिन लोगों ने जुड़वां बच्चों वाली बात को सच मान लिया है।
केसरिया गाने ने मचाई धूम
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र के केसरिया गाने का टीजर 3 महीने पहले रिलीज किया था। टीजर को लोगों का बहुत प्यार मिला। ऐसे में कपल ने रविवार को केसरिया गाना रिलीज कर दिया है। 1 दिन के अंदर गाने को 21 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। वहीं फिर चाहे कोई वीडियो हो या दिल हर कहीं केसरिया गाना सुनाई दे रहा है। वहीं कुछ लोग गाने को पसंद कर रहे हैं तो कुछ मजाक उड़ाते भी नजर आ रहे हैं। ट्विटर पर केसरिया गाने से जुड़े कई मीम्स वायरल हो रहे हैं। दरअसल गाने की एक लाइन 'काजल की स्याही से लिखी हैं तूने न जाने कितनों की लव स्टोरियां ' लोगों को पसंद नहीं आई है। यही कारण है कि लोग इस लाइन पर मीम्स बना रहे हैं।
इसे भी पढ़ेंःलखनऊ में पिटबुल के काटने से हुई महिला की मौत, इन देशों में इस ब्रीड को पालना है बैन
आलिया और रणबीर के जुड़वा बच्चे होंगे या नहीं, यह तो समय ही बताएगा। आपको केसरिया गाना कैसा लगा, यह हमें फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Photo Credit:My Cinema Story/Twitter
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों