herzindagi
colonel santosh babus brave stand without a weapon june 2020 india china galwan clash story

एक भी हथियार नहीं था, सब निहत्थे होकर चीन से लड़ने निकले थे, गलवान घाटी का वो दिन जब कर्नल संतोष बाबू ने दुश्मनों को दी थी चुनौती

उस दिन चीन के खिलाफ कर्नल बी. संतोष बाबू ने न केवल सैनिकों को साहस दिया था, बल्कि देश के नागरिकों को यह भरोसा भी दिलाया कि जब बात सम्मान की हो, तो भारत कभी चुप नहीं बैठेगा।
Guest Author
Editorial
Updated:- 2025-08-01, 18:53 IST

 हमेशा इतिहास का मतलबा विजय प्राप्त करना नहीं होता। कभी-कभी कुछ लोग, कुछ पल और कुछ फैसले ऐसे होते हैं जो अलग पहचान बना जाते हैं। ऐसा ही कुछ जून 2020 में हुआ था, जब लद्दाख की गलवान घाटी में भारत ने चीन को यह दिखा दिया कि हमारी शांति को भूल समझने की गलती न करें। निहत्थे होकर भी देश के एक सिपाही ने इस तरह लड़ाई लड़ी, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। यह कहानी सिर्फ एक सैन्य अधिकारी की नहीं है, बल्कि देश की रक्षा करने वाले उस कर्नल की है, जो हर सैनिक को प्रेरणा का कारण बनती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय सेना की 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर, कर्नल बी. संतोष बाबू की वीरता के बारे में बताएंगे, जिसकी शहादत ने देश को गर्वित किया।

बचपन से ही शांत थे कर्नल बी. संतोष बाबू

कर्नल बाबू तेलंगाना के सूर्यापेट शहर के रहने वाले थे। बचपन से उनका स्वभाव काफी शांत था। उनके अंदर गजब की समझदारी और जिम्मेदारी थी। उन्होंने कभी अपना ध्यान भटकने नहीं दिया, क्योंकि उनका पहले से ही सपना था कि उन्हें देश की सेवा करनी है। जहां बाकी बच्चे खेल-कूद में लगे रहते, वहीं संतोष बाबू पढ़ाई और अनुशासन में आगे रहते।

साल 2004 में उनका सपना पूरा हुआ जब वे भारतीय सेना में अफसर बने। उन्हें 16 बिहार रेजिमेंट में पोस्ट मिल गई थी। यहां उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से खुद को एक ऐसे लीडर के तौर पर साबित किया, जो सैनिकों की तकलीफें समझता था और हर कदम पर उनके साथ खड़ा रहता था।

इसे भी पढ़ें- महिलाओं द्वारा भारत में चलाए गए वो 5 बड़े आंदोलन, जिसके आगे सरकार ने टेक दिए थे घुटने

colonel santosh babus brave stand without a weapon june 2020 india china galwan clash storyss

गलवान घाटी में उस दिन कर्नल के साथ क्या हुआ था?

15 जून, 2020 का वो दिन था जब, जब कर्नल बी. संतोष बाबू सैनिकों के अवैध निर्माण को हटाने के लिए पहुंचे थे। दरअसल, गलवान घाटी एक ऐसी खूबसूरत घाटी है, जिसे लेकर साल 1962 में भारत और चीन के बीच समझौता हुआ था। ऐसे समझौते के दौरान कहा गया था कि दोनों देश में से को भी हथियार लाएगा। गलवान घाटी एक खूबसूरत जगह है, जो ऊंचाई पर स्थित है। यहां से श्योक नदी, दौलत बेग ओल्डी रोड और काराकोरम पर निगरानी होती है। इसलिए यह जगह खूबसूरती के साथ-साथ रणनीतिक रूप से बहुत जरूरी है। इस क्षेत्र में अक्सर चीन कुछ न कुछ निर्माण कार्य करने लगता है, जिसकी वजह से तनाव बढ़ता है।

यह विडियो भी देखें

colonel santosh babus brave stand without a weapon june 2020 india china galwan clash storys

उस दिन भी यही हुआ था, समझौते के अनुसार कर्नल बी. संतोष बाबू अपने साथ हथियार लेकर नहीं गए थे। निहत्थे होने के बाद भी कर्नल ने बिना डरे कहा चीनी सैनिकों से कहा- यह निर्माण कार्य आपको रोकना होगा।

जब शांति से बात नहीं बनी, तो दोनों देशों में हाथापाई शुरू हुई। कर्नल बाबू ने आवाज लगाई- 'बिहार रेजिमेंट, आगे बढ़ो!' वो इस हमले में घायल होते रहे, लेकिन पीछे नहीं हटे। उनकी बहादुरी देखकर जवानों में भी जोश भर गया था। उनकी बहादुरी ने जवानों में जोश भर दिया। बिना हथियारों के भी सभी ने पूरे जोश के साथ चीनी सैनिकों का विरोध किया। इस युद्ध में भले ही उन्होंने जान गंवा दी, लेकिन उन्हें देश ने जाना, दुनिया ने पहचाना।

इसे भी पढ़ें - Women Freedom Fighter: समाज की बेड़ियों को तोड़ देश की आजादी के खातिर इन महिलाओं ने लड़ी थी लड़ाई

उनकी शहादत पर देश को गर्व है

जब घर तक उनके शहीद होने की खबर पहुंची, तो आंखें नम थीं, लेकिन सीना गर्व से चौड़ा था। छोटी सी उम्र में उनकी बेटी की यह तस्वीर सभी की आंखें नम करती है। बच्ची की सलामी ने पूरे देश को भावुक कर दिया। उनके जाने के बाद उन्हें 'महा वीर चक्र' से सम्मानित भी किया गया।

(लेखक- लेफ्टिनेंट जनरल शौकिन चौहान, पीवीएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम, एसएम, वीएसएम, पीएचडी)

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।