आजकल प्रदूषण का स्तर बहुत अधिक हो गया है जिसकी वजह से लोगों को कई तरह की बीमारियां भी हो रही हैं। ऐसे में अगर आप अपने घर के लिए एक परफेक्ट और पोर्टेबल एयर प्यूरीफायर खरीदना चाहती हैं तो हम आपको इस लेख में ऐसे कई सारे पोर्टेबल एयर प्यूरीफायर के बारे में बताएंगे जिन्हें आप ऑनलाइन या मार्केट से खरीद सकती हैं।
ऐसे में अगर आपका बजट कम हैं और आप एक पोर्टेबल एयर प्यूरीफायर की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको कई सस्ते और परफेक्ट एयर प्यूरीफायर भी बताएंगे।
1)ब्लू स्टार एयर प्यूरीफायर (Blue Star BS-AP300DAI Portable Room Air Purifier)
यह एयर प्यूरीफायर पोर्टेबल होने के कारण घर या ऑफिस में कहीं भी आसानी से रखा जा सकता है। इसमें टर्बो मोड के साथ-साथ आपको दो साल की वारंटी भी मिलती है। इस एयर प्यूरीफायर में सक्रिय कार्बन फिल्टर भी होते हैं जो हवा प्रदूषण फैलाने वाले कण को रोकते हैं।
इस एयर प्यूरीफायर में चार चरणों में आसपास की हवा की सफाई होती है। इसके साथ में फिल्टर क्लीनर अलार्म भी है। आपको बता दें कि इस एयर प्यूरीफायर की कीमत 7,249 रुपये है। इसे आप ऑनलाइन अमेजॉन से खरीद सकती हैं।
2)फिलिप्स एयर प्यूरीफायर (Philips AC1215/20 Air purifier)
यह एयर प्यूरीफायर हवा में मौजूद प्रदूषण के कणों को 99 प्रतिशत तक साफ कर सकता है। इस प्यूरीफायर में 4 स्टेज फिल्टर होता है साथ ही इसमें नाइट मोड के साथ-साथ चाइल्ड लॉक भी होता है। आपको बता दें कि इस प्यूरीफायर में पोलन और घर में मौजूद धूल के कणों को हटाने की भी क्षमता होती है।
यह प्यूरीफायर में एक ऑटोमेटिक फिचर भी है जिससे हवा की गुणवत्ता को प्यूरीफायर खुद चेक कर लेता है। यह एयर प्यूरीफायर आप ऑनलाइन और मार्केट से खरीद सकती हैं। आपको बता दें कि इसकी कीमत अमेजॉन पर 8,799 है।
3)रेफेयर एयर प्यूरीफायर (Reffair AX30 [MAX] Portable Air Purifier)
आपको बता दें कि यह एयर प्यूरीफायर कार या घर दोनों जगह यूज किया जा सकता है। यह 48 घंटे से ज्यादा देर तक काम कर सकता है और इस एयर प्यूरीफायर की कीमत है 4,000 रुपये है लेकिन आपको यह सेल में 2,469 रुपये मिल जाएगा। इसमें हेपा फिल्टर लगे हैं जो 99 प्रतिशत धूल, धुंआ या पेट्स के बाल को पूरी तरह हटा देता है। अगर आपको सीजनल एलर्जी जैसी कोई बीमारी है तो आपके घर के लिए यह एक परफेक्ट चॉइस हो सकता है।
4) एमआई एयर प्यूरीफायर(Mi Air Purifier 3)
शाओमी के इस एयर प्यूरीफायर में आपको वॉइस कंट्रोल फीचर भी मिलेगा। इसमें भी आपको हेपा फिल्टर लगे हुए हैं मिल जाएंगे। साथ ही तीन लेयर का फिल्टर क्लिनर प्रोसेस होता है। इसकी कीमत 9,998 रुपये है। आप यह एयर प्यूरीफायर ऑनलाइन अमेजॉन से खरीद सकती हैं। आपको बता दें कि यह एयर प्यूरीफायर 484 वर्ग फुट तक के रूम की हवा को साफ कर सकता है।
तो यह थे वो सभी एयर प्यूरीफायर जिन्हें आप ऑनलाइन खरीद सकती हैं। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
image credit- freepik/amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों