herzindagi

किचन की सफाई से लेकर घर के कई कामों के लिए बेबी डायपर का करें 10 तरीकों से इस्तेमाल

बच्चों के डायपर का नाम सुनकर आपको उनके बचपन का समय याद आ जाता होगा। वास्तव में बच्चों को नमी से बचाने और आराम दिलाने के लिए ये एक अद्भुत आविष्कार है। लेकिन कई बार जब आपके बच्चे बड़े हो जाते हैं तब भी उनके बचपन में इस्तेमाल होने वाले डायपर बचे रखे होते हैं तब आप यही सोचती होंगी कि इनका किसी और जगह इस्तेमाल किया जा सकता है या नहीं। तो आइये हम आपको बताते हैं बेबी डायपर के इस्तेमाल के कुछ अनोखे तरीके जिनसे आप अपने कई कामों को आसान बनाने के साथ इन डायपर को फेंकने की बजाय उसका सही उपयोग  कर सकती हैं।  

Samvida Tiwari

Editorial

Updated:- 03 Sep 2021, 13:09 IST

पौधों की अतिरिक्त नमी को सोखने के लिए

Create Image :

आपको ये सुनकर भले ही थोड़ा अटपटा लगे लेकिन डायपर का इस्तेमाल आप पौधों के सीडिंग से लेकर पौधों की अतिरिक्त नमी को सोखने के लिए कर सकती हैं। इसमें नए पौधे लगाने के लिए डायपर में मिटटी भरें और बीजों को डालें। ये नमी को सीमित रखता है जिसे जल्दी ही बीजों से पौधे निकलने लगते हैं। जब पौधे निकल आएं तब आप इन्हें किसी बड़े गमले में या गार्डन में शिफ्ट कर सकती हैं। इसके अलावा आप अपने इंडोर प्लांट्स के तने में डायपर रैप कर दें जिससे ये अतिरिक्त पानी को सोख लेगा और पौधे ओवर वाटरिंग से बचे रहेंगे। 

इसे जरूर पढ़ें:पौधों को फंगस से बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

फर्नीचर की करें सफाई

Create Image : freepik

घर के किसी भी फर्नीचर के छोटे से छोटे हिस्से को आप डायपर से साफ़ कर सकती हैं। ये लकड़ी की कुर्सियों या डाइनिंग और ड्रेसिंग टेबल को साफ़ करने का अच्छा तरीका है। डायपर को अपने हाथ में ग्लव्स की तरह पहनें और फर्नीचर साफ़ करें। डायपर पूरी गन्दगी को अपने अंदर चिपका लेता है और फर्नीचर साफ़ हो जाता है। 

उपर्युक्त सभी तरीकों से आप अपने घर में बेकार पड़े बेबी डायपर को इस्तेमाल में ला सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

कार के भीतर करें सफाई

Create Image : freepik

अक्सर जब आप बच्चों के साथ पिकनिक पर जाती हैं तब कार में बहुत सी गन्दगी इकट्ठी हो जाती है। कार की छोटी-छोटी जगहों की सफाई थोड़ी मुश्किल होती है जैसे कप होल्डर की सफाई के लिए आप डायपर का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये सॉफ्ट होने के कारण कार के भीतर के हिसों तक आसानी से पहुँच जाता है और कूड़ा इसमें चिपक कर बाहर आ जाएगा

किचन कैबिनेट की करें सफाई

Create Image : freepik

किचन कैबिनेट (किचन कैबिनेट को ऐसे करें ऑर्गनाइज़) में अक्सर तेल के धब्बे लग जाते हैं। इन धब्बों को साफ करने के लिए आप डायपर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए कैबिनेट पर क्लीनर डालें और डायपर से उस जगह को वाइप करके साफ़ करें। तेल के निशान डायपर से पूरी तरह साफ़ हो जाते हैं और किचन चमकने लगती है। इसके अलावा आप ग्रीसी पैन की सफाई भी डायपर से कर सकती हैं। इसके लिए तेल लगे पैन को डायपर से अच्छी तरह साफ़ कर दें फिर इसे डिशवाश लिक्विड से साफ़ करें। ये बर्तन का पूरा तेल सोख लेगा। 

ग्लास विंडोज की करें सफाई

Create Image : freepik

किसी भी ग्लास क्लीनर को स्प्रे बोतल से गन्दी कांच की खिड़की में स्प्रे करें और इसे डायपर से साफ़ करें। यदि आप होममेड क्लीनर से खिड़कियों की सफाई कर रही हैं तो इसमें डायपर को डुबोएं और इससे खिड़कियों की सफाई करें। 

पसीना पोछने के लिए करें इस्तेमाल

Create Image : shutterstock

आपको सुनकर थोड़ा आश्चर्य होगा कि डायपर का इस्तेमाल पसीना पोछने के लिए कैसे कर सकते हैं? लेकिन ये सच है, यदि आपके पास टॉवल नहीं है तो आप अपने शरीर के पसीने को डायपर से अच्छी तरह सोख सकती हैं। खासतौर पर आर्मपिट्स के पास का पूरा पसीना सोखने में डायपर मदद करेगा। 

इसे जरूर पढ़ें:फुटवियर को फंकी लुक देने से लेकर कंटेनर कवर की तरह काम आ सकते हैं बैलून्स

क्रॉकरी पैक करें

Create Image :

अक्सर आप कहीं बाहर जाने से घर की शिफ्टिंग के लिए क्रॉकरी या सिरेमिक का कोई भी सामान पैक कर रहे होते हैं तो आप इसे ठीक से पैक नहीं कर पाते हैं और इसके टूटने का डर बना रहता है। आप जब भी ऐसे किसी भी सामान की पैकिंग करें डायपर की लेयर्स बनाकर पैक करें ये एक मोटा बेस बना देता है जिससे किसी सामान के टूटने का खतरा नहीं रहता है। 

ट्रैवलिंग के दौरान एक्सेसरी करें स्टोर

Create Image : shutterstock

अगर आप ट्रेवलिंग के लिए जा रही हैं और आपके पास बच्चों या बड़ों की कोई छोटे एक्सेसरीज हैं तो इन्हें आप डायपर में पैक करके अपने ट्रैवेलिंग बैग में डाल सकती हैं। यही नहीं आपके कीमती सामन को स्टोर करने के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। संभवत कोई इस बात का अंदाजा भी नहीं लगा सकता है कि आपके बैग के अंदर डायपर में कोई कीमती सामान भी रखा हो सकता है। 

फर्श की करें सफाई

Create Image : freepik

फर्श के जिद्दी दाग हटाने के लिए आप डायपर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए किसी भी दाग वाले स्थान पर फ्लोर क्लीनर डालें और डायपर से उस जगह की सफाई करें। ये मिनटों में फ्लोर को साफ़ कर देगा क्योंकि इसमें सारी गन्दगी और नमी अच्छी तरह से सोख ली जाती है। 

 

छोटा बैग तैयार करें

Create Image :

डायपर में आप किसी दुसरे कपड़े को रैपिंग करके इसे छोटे से बैग का रूप दे सकती हैं। घर के छोटे -छोटे सामानों को इस बैग में कलेक्ट करके किसी भी जगह पर रख सकती हैं। ये दिखने में भी अच्छा लगता है और आपका छोटा सामान आसानी से मिल जाता है।