जब भी हम किसी खाली शहर की बात करते हैं तो याद आती है चर्नोबिल की। यूक्रेन का चेर्नोबिल दुनिया की सबसे बड़ी न्यूक्लियर त्रासदी का शिकार बना था और इस कारण उसे कुछ ही घंटों में खाली कर दिया गया था। दुनिया भर में ये शहर सिर्फ इसी कारण से प्रसिद्ध है और यूक्रेन में चेर्नोबिल टूरिज्म भी बहुत फेमस हो गया था। पूरी दुनिया की बात करें तो ऐसे कई शहर हैं जो किसी न किसी कारण से वीरान छोड़ दिए गए हैं।
आज की इस स्टोरी में हम आपको उन्हीं वीरान शहरों के बारे में बताने जा रहे हैं और एक तरह से देखा जाए तो इन शहरों की गलियां अपने आप में इनकी प्रसिद्धि के दौर की कहानी कहती हैं।