herzindagi

कपड़ों को खुशबूदार बनाने के अलावा एक्सपायर्ड परफ्यूम का 10 तरीकों से करें इस्तेमाल

कपड़ों में आने वाली पसीने की बदबू या फिर बारिश में सीलन से आने वाली महक को दूर करने के लिए परफ्यूम का इस्तेमाल आप सभी ने कभी न कभी तो जरूर किया होगा। यूं कहा जाए कि ये परफ्यूम अब हमारे लिए सिर्फ फैशन और स्टेटस सिंबल ही नहीं बल्कि जरूरत बन गया है। हो भी क्यों न, भला कौन बदबूदार कपडे पहनना पसंद करता है और जब गर्मी का मौजम हो और आप कहीं दूर के लिए ट्रेवलिंग कर रही हैं तब ख़ास तौर पर आपके लिए ये एक आवश्यक एक्सेसरी की तरह होता है। कभी आपने सोचा है कि आपकी जरूरतों में से एक ये परफ्यूम न सिर्फ आपके रोज़ के कपड़ों की बदबू को दूर करता है बल्कि इसका इस्तेमाल आप अन्य कई जगहों पर और कई समस्याओं के समाधान के लिए भी कर सकती हैं। यही नहीं आप एक्सपायर हुए परफ्यूम का इस्तेमाल भी कई अन्य तरीकों से कर सकती हैं। आइए जानें कैसे एक्सपायर्ड परफ्यूम का इस्तेमाल कई जगह किया जा सकता है।  

Samvida Tiwari

Editorial

Updated:- 06 Oct 2021, 13:10 IST

रूम फ्रेशनर की तरह करें इस्तेमाल

Create Image :

आपके घर के कमरों से कई बार अजीब सी महक आने लगती है। कई बार बारिश की सीलन तो कई बार अन्य किसी चीज़ की बदबू आपको परेशान कर सकती है। वैसे तो इस बदबू को दूर करने के लिए रूम फ्रेशनर चाहिए ,लेकिन अगर आपके पास रूम फ्रेशनर नहीं है तो अपने पसंद के परफ्यूम का इस्तेमाल करें और कमरे की बदबू को दूर भगाएं। इसके लिए आप एक्सपायर हुए परफ्यूम का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

सीलिंग फैन से पाएं खुशबूदार हवा

Create Image :

जब भी आप अपने सीलिंग फैन की सफाई कर रही हैं इसकी धूल पोंछते समय, ब्लेड को साफ करते समय आप जिस कपड़े का उपयोग कर रही हैं उस पर थोड़ा सा एक्सपायर्ड परफ्यूम छिड़कें। ऐसा करने से आप जब भी पंखा चलाएंगी यह हवा को धीरे से सुगंधित करेगा। 

परफ्यूम का इन ख़ास तरीकों से इस्तेमाल आपके घर की कई समस्याओं को दूर कर सकता है।  तो हो जाइए तैयार इनमें से कोई भी तरीका आजमाने के लिए और परफ्यूम का इस्तेमाल अलग ढंग से करने के लिए। 

जूतों की बदबू करे दूर

Create Image :

अरे ये क्या आप रात में अपने जूतों को साफ़ करना ही भूल गईं और आज ऑफिस में जरूरी मीटिंग भी है। तो देर किस बात की, अपने एक्सपायर हुए परफ्यूम को जूतों के भीतरी हिस्से में स्प्रे करें और इन्हें मोजों के साथ पहनें। यकीन मानिए जूतों के भीतर से आने वाली स्मेल इस परफ्यूम से कोसों दूर हो जाएगी। 

 

कालीन की सफाई करते समय करें इस्तेमाल

Create Image :

जब आप अपने कालीन की सफाई कर रही हैं तब परफ्यूम का इस्तेमाल कर सकती हैं। जब आप कालीन को वैक्यूम करें तब कालीन पर एक परफ्यूम में डुबोया हुआ छोटा कॉटन बॉल या कॉटन पैड डालें। जब आप इसे वैक्यूम से साफ़ करेंगे तब यह परफ्यूम की हल्की महक देगा। कालीन की सफाई में आप कुछ बेकिंग सोडा भी डाल सकती हैं। आप सीधे ही साफ कालीन पर किसी परफ्यूम का स्प्रे करके भी इसमें वैक्यूम कर सकती हैं जिससे कालीन की मकह दूर हो जाएगी। 

इसे जरूर पढ़ें:सर्दियों के मौसम में कुछ इस तरह करें महंगी कालीन की देखभाल

कपड़ों की दराज की स्मेल दूर करे

Create Image :

लकड़ी की दराज में खासतौर पर बारिश के मौसम में सीलन की महक आने लगती है। इसके लिए आप दराजों को पूरा खोलकर इसमें परफ्यूम स्प्रे करें। ये नमी और महक को सोखने में मदद करता है। आप चाहें तो परफ्यूम में डुबोई हुई कॉटन को कपड़ों की अलमारी और दराज के बीच में रख सकती हैं। इससे किसी भी तरह की स्मेल से छुटकारा पाया जा सकता है। 

इसे जरूर पढ़ें:घर की अलमारियों से आने लगी है स्मेल तो ये टिप्स अपनाएं

 

गद्दों की बदबू दूर करें

Create Image :

आपके बेड में खासतौर से गद्दों में एक अजीब सी स्मेल आने लगती है। ये किसी भी कारण से हो सकती है क्योंकि अक्सर आप अपनी बेड शीट तो साफ़ कर लेती हैं लेकिन गद्दे साफ़ नहीं कर पाती हैं। इसलिए गद्दों (गद्दों से खटमल हटाने के टिप्स) की बदबू दूर करने के लिए उनके चारों तरफ एक्सपायर्ड परफ्यूम स्प्रे करें इससे मिनटों में स्मेल दूर हो जाएगी और आपको एक साफ़ और खुशबूदार बेड पाने में भी मदद मिलेगी।

कार फ्रेशनर की तरह करें इस्तेमाल

Create Image :

अक्सर कुछ दिनों तक कार का इस्तेमाल न करने पर इसमें एक अजीब सी बदबू आने लगती है। जरूरी नहीं  है कि आप जब भी कहीं बाहर निकलें तब आपकी कार का परफ्यूम उसमें मौजूद हो लेकिन आपके पर्स में आपका पसंदीदा परफ्यूम तो जरूर होगा। यही नहीं अगर आपके पास एक्सपायर्ड परफ्यूम है तो आप इसे भी अपनी कार के भीतर रख सकती हैं। तो देर किस बात की, इस परफ्यूम का इस्तेमाल कार की बदबू दूर करने के लिए करें और अपनी यात्रा को सुखद बनाएं। 

डस्टबिन में करें इस्तेमाल

Create Image :

अगर आपका डस्टबिन साफ़ करने के बाद भी स्मेल कर रहा है तो इसकी स्मेल दूर करने के लिए आप अपने घर में बेकार पड़े हुए एक्सपायर परफ्यूम का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरह के परफ्यूम को फेंकने की जगह इससे किसी भी गंदगी की स्मेल दूर करें। खासतौर पर डस्टबिन में स्मेल हटाने के लिए इसका इस्तेमाल करें। 

 

बाथरूम में करें इस्तेमाल

Create Image :

परफ्यूम का इस्तेमाल बाथरूम के अंदर की स्मेल दूर करने के साथ खुशबूदार स्नान प्राप्त करने में भी मदद करता है। इसके लिए स्नान की तैयारी करते समय, नल से निकलने वाली भाप में इत्र छिड़कें। गर्म स्नान से ठीक पहले हवा में भी परफ्यूम का स्प्रे करें। वास्तव में आप अपने घर के बाथरूम को ही एक अरोमाथेरेपी कक्ष बना सकते हैं। 

 

लेदर बैग की स्मेल करें दूर

Create Image :

परफ्यूम का इस्तेमाल आप अपने लेदर बैग या किसी भी हैंड बैग की स्मेल दूर करने के लिए कर सकती हैं। इसके लिए बैग को पहले पूरी तरह से खाली करें और फिर इसमें भीतर और बाहर परफ्यूम का स्प्रे करें। परफ्यूम स्प्रे करते ही बैग की स्मेल दूर हो जाती है।