आमिर खान बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट माने जाते हैं और करियर के शुरुआती दौर में भले ही उन्होंने एक साथ बहुत फिल्में की हों, लेकिन अब वो एक ही फिल्म को पूरा करने में कई महीने और साल भी लगा देते हैं। अगर बात करें फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की तो इसके ऊपर भी आमिर 2019 से ही काम कर रहे हैं। आमिर खान ने अपनी फिल्मों के चुनाव और उनके हर एक सीन को लेकर बहुत ही ज्यादा ध्यान रखते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट की कई फिल्में हॉलीवुड की बेहतरीन रीमेक होती हैं। जिस तरह से 'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की रीमेक है।
तो चलिए आज आपको आमिर खान की 10 फिल्मों के बारे में बताते हैं जो हॉलीवुड का रीमेक हैं।