केवल 500 रुपये में मिल जाएंगे कॉटन फैब्रिक से बने ये सूट, देखें

किसी भी आउटफिट को स्टाइल करने के लिए आपको सबसे पहले इंटरनेट की सहायता लेनी चाहिए और फिर ही उसे अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से स्टाइल करना चाहिए।

Samridhi Breja
cotton suit designs under  rs

स्टाइलिश दिखने के लिए हम क्या-कुछ नहीं करते हैं। इसके लिए हम लेटेस्ट फैशन की लगभग सभी चीजों को स्टाइल करते हैं। चाहे रोजाना के लिए हो या किसी पार्टी व फंक्शन के लिए आजकल बजट फैशन काफी पसंद किया जा रहा है।

बजट फैशन पसंद भी क्यों न हो? आखिर पैसे बचना तो हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम कई बार ऑनलाइन सेल का भी इंतजार करते हैं। अगर आप भी अपने पैसे बचाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। 

इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे कॉटन फैब्रिक से बने सूट जो आपको केवल 500 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। साथ ही बताएंगे उसे स्टाइल करने की कुछ कूल टिप्स ताकि आपका लुक दिखे अप-टू-डेट और वो भी ज्यादा पैसे खर्च किए बिना।

चिकनकारी वर्क में 

chikankari suits

हालांकि ये असली चिकनकारी नहीं है, लेकिन इसका डिजाइन काफी हद्द तक चिकनकारी को इंस्पायर कर रहा है। बता दें कि ऑनलाइन आपको यह सूट करीब 465 रुपये में मिल जाएगा। बता दें कि ये सूट का केवल फैब्रिक है और आपको इसे सिलवाना पड़ेगा।

 इसे भी पढ़ें : 500 रुपये से कम में मिल रही इन साड़ियों को पहन आप दिखेंगी और खूबसूरत

जयपुरी स्टाइल 

jaipuri style suit

जयपुरी स्टाइल प्रिंट लगभग हम सभी रोजाना के लिए पसंद करते हैं। वहीं इस तरह का सूट आपको ऑनलाइन करीब 400 रुपये से लेकर 460 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि यह सूट सिला हुआ नहीं है इसलिए आप चाहे तो इस तरह के सूट के साथ आप प्लाजो भी सिल्वा सकती हैं।  (200 रुपये में मिल जाएँगी कुर्ती)

लाइट कलर में 

light color suit

आजकल लाइट कलर को काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि यह केवल सूट का फैब्रिक है और इसे पहनने के लिए आपको टेलर से इसे सिलवाना पड़ेगा। इस सूट का दाम ऑनलाइन आपको 465 रुपये है। इस तरह के सूट के साथ आप मल्टी-कलर की जूती स्टाइल सैंडल पहन सकती हैं।

  इसे भी पढ़ें : मात्र 500 रुपये में मिल जाएंगे कॉटन से बनी कुर्ती-प्लाजो के ये सेट

अनारकली स्टाइल में 

anarkali style suit

यह एक रेडीमेड स्टाइल सूट है। बता दें कि इस सूट का असल दाम लगभग 2,000 रुपये है, लेकिन इस तरह का सूट आपको ऑनलाइन लगभग 450 रुपये में मिल जाएगा। वहीं इस कुर्ती स्टाइल सूट के साथ आपको दुपट्टा और प्लाजो भी मिल जाएगा। (कुर्ती के स्लीव्स डिजाइन)

 

अगर आपको मात्र 500 रुपये में मिलने वाले ये कॉटन फैब्रिक से बने सूट और उसे स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें। 

Image Credit : jiomart, meesho