Naira Cut Kurti: नवरात्रि, भैया दूजऔर दिवाली जैसे ढेर सारे त्यौहार जल्द ही आने वाले हैं। ऐसे में हर कोई चाहेगा कि वो सबसे हट कर दिखे। ट्रेंड की बात करें तो इन दिनों मार्केट में नायरा कट कुर्ती को बहुत पसंद किया जा रहा है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं नायरा कट कुर्ती के कुछ ऐसे डिजाइन (Naira Cut Kurti Designs), जिन्हें आप घर बैठे-बैठे सिर्फ 400 रुपये के अंदर खरीद सकते हैं।
नायरा कट कुर्ती के डिजाइन (Naira Cut Kurti Pics)
- अगर आप स्लीवलेस कुर्ती पहनना पसंद करती हैं, तो आप यह नायरा कट कुर्ती खरीद सकती हैं। इस नायरा कट कुर्ती के बॉर्डर पर सिंपल डिजाइन बने हुए हैं, जो पूरी कुर्ती की खूबसूरत में चार चांद लगा रहे हैं।
- Amazon पर यह कुर्ती मात्र 368 रुपये की मिल रहा है, जिसे आप मैचिंग प्लाजो और लेगिंग के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस कुर्ती के साथ सिल्वर इयररिंग्स और झुमके काफी अच्छे लगेंगे।
ब्लैक नायरा कट कुर्ती (Heavy Naira Cut Kurti)
शादी-पार्टी के लिए ब्लैक नायरा कट कुर्ती एक अच्छा ऑप्शन है। इसे आप अलग-अलग इवेंट्स पर ट्राई कर सकती हैं। Meesho पर यह कुर्ती सिर्फ 385 रुपये की मिल रही है। इस कुर्ती को आप ब्लैक प्लाजो के साथ पहन सकती हैं। साथ ही इसके साथ लाइट मेकअप और ओपन हेयर रखें।
नायरा कट सूट (Naira Cut Kurta Set)
आजकल चिकनकारी और जोर्जेट स्टाइल बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। आप नायरा कट स्टाइल की कुर्ती को भी चिकनकारी प्रिंट के साथ खरीद सकते हैं। Meesho पर यह कुर्ती 389 रुपये की प्लाजों के साथ मिल रहा है। इसे आप हर तरह के फंक्शन पर अलग-अलग तरीकों से पहन सकती हैं।
सिंपल नायरा कट कुर्ती (Beautiful Naira Cut Suit)
इन सभी कुर्तियों के साथ अगर आप सिंपल नायरा कुर्ती लेना चाहते हैं तो यह कुर्ती एक अच्छा ऑप्शन है। कॉटन के फैब्रिक से बनी यह कुर्ती आपको सिर्फ 399 रुपये में Meesho पर मिल रहा है। इसे कॉलेज-ऑफिस जाने के लिए भी पहना जा सकता है।
इसे भी पढ़ेंःSuit Designs: देखने में बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं फुल घेरे वाले ये सूट डिजाइंस
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Amazon, Meesho
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों