साल में एक बार आने वाला ये त्यौहार खरीदारी करने के लिए बेस्ट समय रहता है। महिलाएं जमकर ऑनलाइन तथा ऑफलाइन शॉपिंग करती नजर आती हैं। बात अगर ऑनलाइन शॉपिंग कि करें तो समय बचाने और बाजारों की भीड़ से बचने के लिए महिलाएं ऑनलाइन स्टोर्स का सहारा लेती हैं।
आजकल अमेजन पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल चल रहा है जहां पर आपको कई ब्रांडेड चीजें भी काफी सस्ते दामों में देखने को मिलेगी, लेकिन आपको बता दें कि इस सेल में आपको ज्वेलरी के लिए काफी ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे वो भी केवल 500 रुपये के अंदर। आइये आपको दिखाते हैं ज्वेलरी के कुछ हैवी डिजाइंस।
क्लासी और मिनिमल ज्वेलरी (Classy Jewellery Under 500Rs)
इस तरह का ज्वेलरी सेट वैसे तो 2000 रुपये से भी महंगा है, लेकिन सेल में आपको ये लगभग 80 % डिस्काउंट में मिल रहा है। जिसकी कीमत डिस्काउंट के बाद लगभग 470 रुपये का पड़ जाएगा।
इसे भी पढ़ें : Saree Designs : देखने में सुन्दर लेकिन दाम में सस्ती हैं ये साड़ियां, करवा चौथ के लिए करें ट्राई
सिल्वर चोकर सेट (Silver Choker Jewellery Under 500Rs)
सिल्वर ज्वेलरी आजकल सभी को बेहद पसंद आने लगी है। इस तरह का ट्रेंडी चोकर सेट आपको डिस्काउंट के बाद करीब 400 रुपये तक में मिल जाएगा। वैसे इसका दाम 600 रुपये है।
हैवी मांग टीके के साथ (Mang Tika Jewellery Under 500Rs)
ऐसा हैवी डिजाइन का ज्वेलरी सेट आपको डिस्काउंट के बाद लगभग 299 रुपये का पड़ जाएगा। वैसे इसका प्राइस 500 रुपये है। इस दाम में ये डील काफी पॉकेट फ्रेंडली ऑप्शन है।
चोकर सेट (Choker Jewellery Set Under 500Rs)
इस तरह का चोकर आपको लगभग 90% के डिस्काउंट के बाद करीब 390 रुपये का पड़ जाएगा। इसका असल दाम 3000 रुपये है। आप इसे साड़ी से लेकर सूट तक किसी के साथ ट्राई कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : Fashion Sale : मात्र 1000 रुपये में पाएं Flipkart और Amazon से फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट लुक
चूड़ियां भी है साथ में (Jewellery Set With Bangles Under 500Rs)
अगर आप चूड़ियां पहनना भी पसंद करती हैं तो कुछ इस तरह का सिल्वर जेवेलेरी सेट खरीद सकती हैं। ऐसा सेट आपको डिस्काउंट के बाद करीब 499 रुपये का पड़ जाएगा। आप इसे इंडो-वेस्टर्न ऑउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।
अगर आप भी फेस्टिवल्स तथा शादी के किसी फंक्शन के लिए ज्वेलरी खरीदना चाहती हैं तो इस सेल पर एक नजर जरूर डालें ताकि आप कम से कम दामों में खरीद सकें हैवी से हैवी ज्वेलरी।
इसी के साथ अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर करना बिल्कुल न भूलें।
साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।