ये हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसिस के 7 सबसे महंगे Outfits, करोड़ों में है कीमत!

आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेसिस के 6 सबसे महंगे आउटफिट्स के बारे में बता रहे हैं।
Rashmi Upadhyay

हॉलीवुड के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड है। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स के नखरे होना भी लाजमी है। बॉलीवुड फिल्मों में जितना important डारेक्शन होना है उतना ही स्टार्स के आउटफिट्स भी होते हैं। खासतौर से एक्ट्रेसिस की ड्रेस पर लोगों का ज्यादा फोकस रहता है। आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेसिस के 6 सबसे महंगे आउटफिट्स के बारे में बता रहे हैं।

1 'Tevar' में सोनाक्षी सिंहा

फिल्म 'Tevar' के गाने 'म्यूजिक बजेगा लाउड तो राधा नाचेगी' में सोनाक्षी सिंहा के हैवी लहंगे और बैकलैस चोली की Cost 75 लाख रुपये है। साथ ही इस पूरे गाने की Cost 2.25 करोड़ है। इस गाने को सोशल मीडिया पर काफी Hits मिले थे।

2 फिल्म 'Devdas' में माधुरी दीक्षित

फिल्म 'Devdas' में माधुरी दीक्षित की ड्रेस फेमस डिजाइनर 'Neeta Lulla' ने डिजाइन की थी। जिसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। 30kg के इस लहंगे की कीमत लगभग 15 से 20 लाख रुपये बताई जाती है। हालांकि आज तक इसकी actual cost का पता नहीं चला है।

 

3 'kambakkht ishq' में करीना कपूर

फिल्म kambakkht ishq भले ही बाक्स आॅफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई। लेकिन इस फिल्म के गाने 'कमबख्त इश्क चीज है ही ऐसी' में करीना कपूर की ड्रेस ने काफी वाहवाई बटोरी थी। करीना ने इस फिल्म में जो ब्लैक आउटफिट पहना था उसकी Cost 8 लाख रुपये थी। इस ड्रेस को स्पेशली पेरिस में डिजाइन किया गया था।

4 'Krrish 3' में कंगना रनौत

सुपर gorgeous कंगना रनौट को खुद के unique फैशन के लिए जाना जाता है। फिल्म Krrish 3 में कंगना की ड्रेस भी सबसे महंगे आउटफिट्स में से एक है। लैदर के इस आउटफिट की Cost 10 लाख रुपये थी।

5 'Bajirao Mastani' में दीपिका

पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म 'Bajirao Mastani' में दीपिका ने ऐसे आउटफिट पहने हैं जिनकी कीमत लाखों रुपये में है। ये ड्रेस महंगी होने के साथ ही काफी हैवी वेट की भी थी।

6 मल्लिका शेहरावत की डायमंड ड्रेस

मल्ल्किा शेहरावत बॉलीवुड की सबसे हॉट और सेक्सी एक्ट्रेसिस में से एक है। मल्लिका की फिल्म 'Murder' में उनके सेक्सी रोले की वजह से  उन्हें 'किलर गर्ल' कहा जाता है। एक इवेंट में मल्लिका ने डायमंड से जड़ी हुई ड्रेस पहनी थी। जिसकी कीमत लाखों रुपये में थी।

7 शर्लिन चोपड़ा की डायमंड Bikni

इंडियन मॉडल कम एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा भी महंगे आउटफिट पहन चुकी है। एक म्यूजिक वीडियो में शर्लिन ने गोल्ड की बिकनी पहनी थी। जिसमें डायमंड का वर्क भी हुआ था।

हॉलीवुड बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री आउटफिट्स outfits bollywood celebs celebrity outfits