herzindagi

Delicious मैगी का लेना है मजा, तो दिल्ली के ये 10 स्पॉट हैं बेस्ट

मैगी एक डिश या स्नैक नहीं है यह एक इमोशन है। स्टूडेंट लाइफ में मैगी ने रात-रात भर हमारा साथ दिया है तो अभी जब खाना बनाने का मन हो तब भी मैगी काम आ जाती है। पहाड़ों पर तो मैगी खाने का रिवाज सा बन गया है। हर शहर में इसे कई रूप आपको मिल जाएंगे। अगर आप दिल्ली में हैं और स्वादिष्ट मैगी खाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ पॉपुलर स्पॉट्स के बारे में बताने जा रहे हैं। 

Ankita Bangwal

Editorial

Updated:- 23 Jun 2022, 10:06 IST

टॉम अंकल की मैगी

Create Image :

डीयू नॉर्थ कैंपस में टॉम अंकल की मैगी अगर आपने नहीं खाई है तो आपको यह जरूर टेस्ट करनी चाहिए। इस जगह में स्टूडेंट्स की भरमार रहती है। आप यहां सुबह से लेकर शाम तक छात्रों की एक लंबी लाइन को मैगी के लिए इंतजार करते देख सकते हैं। यहां की चीज़ मैगी, चिली मैगी, कॉर्न मैगी, ऑमलेट मैगी कुछ शानदार ऑप्शन हैं जिन्हें आप ट्राई कर सकते हैं। 

मैजिक मैगी पॉइंट

Create Image :

करोल बाग एरिया स्टूडेंट से भरा पड़ा है इसलिए यहां आपको हर तरह के स्नैक्स मिलेंगे। यह एक बेहतरीन शॉपिंग प्लेस भी है और यहां पर एक मैजिक मैगी मॉइंट भी है जो अपनी मैगी के लिए बहुत लोकप्रिय है। अगर आपको चिली चीज़ मैगी का आनंद लेना हो तो यह आपके लिए परफेक्ट प्लेस हो सकती है।

आप दिल्ली के इन एरियाज़ में हैं तो आपको इन मैगी पॉइंट्स का रुख जरूर करना चाहिए। अगर आपको ऐसी कोई मैगी प्लेस पता है, जहां स्वादिष्ट मैगी मिलती है तो वो भी हमें जरूर बताएं। अगर यह लेख आपको पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

टिंकू अंकल मैगी पॉइंट

Create Image :

अगर आप दिल्ली के मलका गंज की ओर कभी जाएं तो इस एक मैगी पॉइंट को एक्सप्लोर करना बिल्कुल न भूलें। यह जगह अपनी शेजवान मैगी, मिक्स सॉस मैगी और मसाला मैगी के लिए फेमस है, जो आपको 30 रुपये से 80 रुपये के बीच मिलती है। इसके साथ ही इनकी चाय का टेस्ट लेना भी बिल्कुल न भूलें।

मैगी क्वीन

Create Image :

साउथ दिल्ली के एरिया में लाजपत नगर एक बेस्ट शॉपिंग स्पॉट है। इसके अलावा यहां स्थित दयानंद मार्केट में यदि आप जाएं तो मैगी क्वीन नाम का एक स्पॉट है, जहां बेस्ट मसाला मैगी मिलती है। आपको इनकी हॉट गार्लिक मैगी और तड़का मैगी को जरूर ट्राई कीजिएगा। सबसे अच्छी बात यह है कि मैगी पॉकेट फ्रेंडली रेट्स में उपलब्ध है।

पेंटा कैफे

Create Image :

गुजरांवाला टाउन में स्थित पेंटा कैफे में मैगी का एक विस्तृत मेनू है। इसकी स्पेशलिटी यह है कि उनकी मैगी कम सूपी ज्यादा ग्रेवी वाली होती है। फ्रेंड के साथ हैंगआउट करने के लिए आप यहां इनकी मेनू से स्वादिष्ट मैगी और शेक का आनंद ले सकते हैं। कभी रात में आपको भूख लगे तो भी आप यहां से मैगी मंगवा सकती हैं, क्योंकि रात 11 बजे तक खुले रहते हैं।

केव्स कैफे

Create Image :

आपने कितनी तरह की मैगी अब तक खाई होगी? कितनी तरह की मैगी के बारे में सुना होगा? अगर आप मैगी लवर हैं तो आपको एक बार सत्यनिकेतन स्थित इस पॉइंट को एक्सप्लोर करना चाहिए। केव्स कैफे मैगी की कुछ 21 वैरायटी रखता है। मैगी के साथ इनके शेक्स और कूलर्स भी बेस्ट होते हैं। 

बिल्लूज हट

Create Image :

नेताजी सुभाष प्लेस में वैसे तो कई जॉइंट्स हैं जहां बेहतरीन व्यंजन आपको मिल जाएंगे। लेकिन आपको अगर स्पेशल मैगी खाने का मन करे तो यहां पर बिल्लूज हट का रुख जरूर करें। मैगी और पास्ता की इनके पास कई वैरायटी हैं और आप 100 रुपये के अंदर आप स्वादिष्ट मैगी का मजा यहां ले सकते हैं। 

हॉट स्पॉट मिनी शॉप

Create Image :

मसाला मैगी, अंडा मैगी, वेजिटेबल मैगी, चीज़ मैगी या चिली टॉमैटो मैगी खाने का मन करे तो यह 'हॉट स्पॉट' आपके लिए बेस्ट चॉइस है। यह मैगी स्पॉट भी एनएसपी में ही स्थित है। यहां आपको 50 रुपये से 200 रुपये के अंदर कई वैरायटी मिल जाएंगी। इसके साथ ही इनके सैंडविच और शेक भी आप ट्राई कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें : बुक प्रेमियों को पसंद आएंगे दिल्ली के ये चुनिंदा कैफेज जहां किताबों की है भरमार!

द मैगी मैन

Create Image :

इनकी टैगलाइन ही है- 'कुछ मैगी हो जाए'! दिल्ली के कृष्णा नगर में स्थित यह मिनी स्पॉट अपनी मैगी के लिए बहुत फेमस है। यह फेमस यूट्यूबर कैरीमिनाटी के नाम से भी मैगी मिलती है। इसके साथ अगर आपको मैगी मोमोज, क्रीमी मैगी, अफगानी मैगी का आनंद लेना हो तो यह मैगी लवर के लिए बेस्ट प्लेस है।

मैग एन चीज़

Create Image :

नहीं, नहीं, यह मैक एंड चीज़ नहीं है। मैगी प्रेमियों के लिए यह मैग बन गया। कमला नगर की छोटी सी शॉप में आपको एग्जॉटिक मैगी के ऑप्शन मिल जाएंगे। चीज़ी पेरी पेरी, टेक्स मेक्स, पंजाबी बटर तड़का और सिंपल मैगी कुछ ऐसे ऑप्शन आप जरूर ट्राई करके देखें। एक बात और बता दें उनकी मैगी में टॉपिंग्स चीज़ सॉस के साथ होती है जो और भी स्वादिष्ट लगता है।