शाहिद कपूर और अमृता राव की जोड़ी एक वक्त पर बॉलीवुड के गलियारों की खूबसूरत जोड़ियों में गिनी जाती थी। परदे पर भी इनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था और दोनों के लव अफेयर के चर्चे भी जोरों पर थे। खासकर, फिल्म 'विवाह' में इनके रोमांस और ट्यूनिंग को काफी पसंद किया गया था। दोनों की जोड़ी पहली बार फिल्म 'इश्क-विश्क' में नजर आई थी और यही से ऑडियन्स के दिल में बस गई थी।
शाहिद की चॉकलेटी ब्वॉय की इमेज और अमृता का सिंपल लड़की वाले लुक पर फैंस ने जमकर प्यार बरसाया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार अमृता राव ने शाहिद कपूर को कसकर थप्पड़ जड़ा था और ऐसा उन्होंने और किसी के नहीं, बल्कि शाहिद कपूर की मां के कहने पर किया था। आइए आपको बताते हैं क्या था पूरा किस्सा।
यह किस्सा दोनों की फिल्म इश्क-विश्क से जुड़ा है। इस फिल्म में एक सीन के दौरान अमृता राव को शाहिद कपूर को थप्पड़ मारना था। लेकिन अमृता ऐसा करने में बहुत नर्वस थी और इसकी वजह कोई और नहीं, बल्कि शाहिद कपूर की मां थी। दरअसल, सेट पर उस वक्त शाहिद की मां भी मौजूद थी और अमृता ने उन्हीं के सामने शाहिद को जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया था।
अमृता राव ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें नर्वस देखकर, शाहिद की मां नीलिमा आजमी ने न केवल अमृता का हौंसला बढ़ाया बल्कि उन्हें कई टिप्स भी दिए। उन्होंने अमृता से कहा कि यह एक सीन है और उन्हें इसमें अपना बेस्ट देना चाहिए। इतना ही नहीं, शूट के दौरान वह अमृता के पास आकर खड़ी हो गईं और लगातार अमृता से कहने लगी कि 'करो...तुम्हें ये करना होगा...मारो...थप्पड़ मारो'। अमृता ने बताया कि उन्हीं के समझाने पर वह इस सीन को अच्छी तरह से कर पाई थीं। जिसके लिए बाद में उन्हें नीलिमा जी से शाबासी भी मिली थी।
यह भी पढ़ें- बेहद खूबसूरत है मीरा राजपूत और शाहिद कपूर का आशियाना, देखें इनसाइड फोटोज
शाहिद और अमृता के अफेयर के चर्चे एक वक्त पर फिल्मी गलियारों में जोरों पर थे। हालांकि दोनों ने इस पर कभी कोई खास रिएक्शन नहीं दिया था। आज दोनों ही अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुक हैं। शाहिद फिल्मों में काफी एक्टिव हैं तो वहीं अमृता अभी कुछ खास प्रोजेक्ट्स पर काम नहीं कर रही हैं।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें- शाहरुख खान को क्यों लगता है दोस्त बनाने से डर?
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Social Media
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।