herzindagi

बॉलीवुड के इन सीन्स ने बना दिया इतिहास, ये हैं फिल्मी दुनिया के सबसे रोमांटिक मोमेंट्स

बॉलीवुड मूवीज में हमेशा से ही बेहद खास कहानियों को पर्दे पर दिखाया गया है। ऐसी कहानियां जिनमें प्यार, रोमांच, रोमांस, केमेस्ट्री सब कुछ दिखता हो। ऐसे कई सीन्स पर्दे पर हमने देखे हैं जिन्हें सिनेमा के इतिहास के सबसे रोमांटिक सीन्स में से एक मान लिया गया। अगर आपसे पूछा जाए कि बॉलीवुड का सबसे रोमांटिक सीन आपके हिसाब से कौन सा है तो जवाब क्या होगा? चलिए आज आपको इसी बारे में बताते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>

Shruti Dixit

Editorial

Updated:- 15 Nov 2022, 16:11 IST

शाहरुख खान और काजोल

Create Image :

फिल्म- कुछ कुछ होता है 

अगर बॉलीवुड के रोमांस की बात की जाए तो शाहरुख खान और काजोल का ये सीन शायद बॉलीवुड में प्यार की कहानी को जरूर बताएगा। शाहरुख और काजोल का डांस ऑफ पैशन आज भी हमारी लिस्ट में नंबर वन है। इस सीन के बाद से कई फिल्मों में रेन डांस को शामिल किया गया था। वैसे बारिश और बॉलीवुड का नाता तो राज कपूर के जमाने से रहा है। 

इसे जरूर पढ़ें- जानें ऐसे बॉलीवुड सेलिब्रिटी के बारे में जिन्हें शूटिंग के दौरान हुआ था प्यार

 

शर्मिला टैगोर और राजेश खन्ना

Create Image :

फिल्म- आराधना

अगर हम आइकॉनिक रोमांटिक सीन्स की बात कर रहे हैं और फिल्म 'आराधना' का ये सीन ना आए तो गलत होगा। ये सीन आज भी बॉलीवुड के सबसे सेंशुअस सीन्स में से एक है और इसे आज भी द बेस्ट माना जाता है। 

आपके हिसाब से कौन सा सीन सबसे बेस्ट था? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

 

राज कपूर और नरगिस

Create Image :

फिल्म- श्री 420

बारिश और प्यार का नाता काफी पुराना है और राज कपूर और नरगिस का गाना 'प्यार हुआ इकरार हुआ' वैसे भी बहुत ही खूबसूरत रहा है। इस गाने को अगर बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक सीन्स में से एक ना गिना जाए तो गलत होगा। 

करीना कपूर और शाहिद कपूर

Create Image :

फिल्म- जब वी मेट

खेतों में प्यार के सीन को शाहरुख और काजोल ने डीडीएलजे में दिखाया था और उसके बाद खेत में प्यार के इजहार को करीना और शाहिद ने खूबसूरती से दिखाया है। फिल्म 'जब वी मेट' में जिस तरह शाहिद और करीना एक दूसरे से मिले थे उस सीन को इस लिस्ट में रखना बेहद जरूरी है। 

शाहरुख और काजोल

Create Image :

फिल्म- दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे

शाहरुख खान का सरसों के खेत में काजोल का इंतज़ार करना और काजोल का दौड़ते हुए शाहरुख के पास आना शायद फिल्म स्क्रीन के सबसे हैप्पी मोमेंट्स में से एक रहा है। इस गाने की ट्यून शायद सीन की तस्वीर देखकर ही आपके कानों में गूंजने लगी होगी। 

सलमान खान और माधुरी दीक्षित

Create Image :

फिल्म- हम आपके हैं कौन

सलमान खान का हल्के से माधुरी के बाल खोलना और उन्हें गोद में उठाकर जीप में लेटाना शायद बचपन में काफी स्कैंडलस लगा हो, लेकिन बड़े होकर ये समझ आया कि इससे ज्यादा रोमांटिक मोमेंट शायद ही कोई होगा। 

अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ

Create Image :

फिल्म- नमस्ते लंदन

अक्षय कुमार और कैटरीना की इस फिल्म में कई ऐसे मोमेंट्स रहे हैं जिन्हें सबसे रोमांटिक कहा जा सकता है, लेकिन मेरे हिसाब से ये वाला सबसे बेस्ट था। डांस करते हुए अक्षय अपने दिल की बात कैटरीना को कहते हैं और उन्हें ये मालूम होता है कि कैटरीना किसी और की दुल्हन बनने जा रही हैं। एकतरफा प्यार की ये कहानी कुछ अलग ही थी। 

 

शाहरुख और ऐश्वर्या

Create Image :

फिल्म - देवदास

इस सीन में लाइट इफेक्ट्स को कुछ इस तरह से फिल्माया गया था कि मानो शाहरुख रात भर ऐश्वर्या को चांद की रौशनी और एक दिए की लाइट में देख रहे हों। सोती हुई ऐश्वर्या की खूबसूरती देख शाहरुख मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। इस सीन में साइलेंट रोमांस को अलग ही तरह से दिखाया गया है। 

 

शाहरुख और प्रीति जिंटा

Create Image :

फिल्म- कल हो ना हो 

शाहरुख को मालुम है कि उन्हें प्रीति नहीं मिल सकती, प्रीति को मालुम है कि वो शाहरुख के साथ नहीं रह सकतीं, लेकिन जिस तरह इस फिल्म में इन दोनों का प्यार दिखाया है और मजबूरी को जाहिर किया है वो आइकॉनिक ही कहा जाएगा। 

इसे जरूर पढ़ें- ऐसे ही नहीं अमिताभ जया बच्चन पर अपना दिल हार गए 

 

 

शाहरुख और काजोल

Create Image :

फिल्म- डीडीएलजे

अब देखिए एक ही फिल्म को दो बार इस लिस्ट में शामिल करना शायद थोड़ा अजीब लगे, लेकिन यकीनन अगर हम सबसे आइकॉनिक सीन्स की बात कर रहे हैं तो शाहरुख और काजोल का ट्रेन सीन तो दिखाना बनता है। ये सीन बेहद खास था और इसे आज तक आइकॉनिक ही माना जाता है।