
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। फिल्म बहुत सारे रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है और अभी भी फिल्म कि बंपर कमाई जारी है। शाहरुख ने इस साल लगभग 4 सालों के बाद 'पठान' से कमबैक किया था। इन दोनों ही फिल्मों ने 1000 करोड़ कमाए और शाहरुख के करियर को एक बार फिर नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे थे कि अब किंग खान और भी कई प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे। लेकिन इसी बीच जब 'डॉन 3' का ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुआ और फिल्म में रणवीर सिंह, शाहरुख खान की जगह लेते हए दिखे तो फैंस को यह कुछ खास अच्छा नहीं लगा। इस टीजर के आने के बाद से रणवीर सिंह और फिल्म के डायरेक्टर फरहान अख्तर को भी ट्रोल किया जाने लगा। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर क्यों किंग खान इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं?

शाहरुख खान ने डॉन 3 का हिस्सा न होने पर अब फिल्म के डायरेक्टर फरहान अख्तर ने चुप्पी तोड़ी है। फरहान ने इस बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह किसी को रिप्लेस करने वाले कोई नहीं होते हैं। उनके और शाहरुख के बीच कुछ क्रिएटिव डिफरेंस आ गए थे, जिसके चलते दोनों साथ काम नहीं कर सकते और दोनों ने आपसी सहमति के साथ अलग होने का फैसला लिया। फरहान ने कहा कि शाहरुख खान के फिल्म से अलग होने के बाद ही फिल्म में रणवीर को कास्ट किया गया।
यह भी पढ़ें- जानें शाहरुख खान और गौरी के 34 साल पुराने प्यार भरे किस्से
View this post on Instagram
डॉन फिल्म की शुरुआत 70 के दशक में हुई थी जब अमिताभ परदे पर डॉन बनकर उतरे थे और उन्होंने धमाल मचा दिया था। फिल्म सुपरहिट रही थी 2006 में जब शाहरुख खान, डॉन के तौर पर नजर आए, तो फैंस ने उन्हें भी खूब प्यार दिया और रोमांस के बादशाह किंग खान, बॉलीवुड के नए डॉन बन गए। फिल्म के दोनों पार्ट्स में शाहरुख को बहुत पसंद किया गया। रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की इस फिल्म का तीसरा पार्ट 2025 में रिलीज होगा, जिसमें रणवीर सिंह डॉन बनकर नजर आएंगे। बता दें कि फिल्म में रणवीर के फर्स्ट लुक के आउट होने के बाद से ही फैंस ने इसे कुछ खास पसंद नहीं किया है। ऐसे में रणवीर के लिए डॉन के तौर पर ऑडियन्स का दिल जीतना मुश्किल हो सकता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit-Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।