शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। शाहरुख और दीपिका के अलावा फिल्म में अर्जुन रामपाल, श्रेयस तलपड़े और किरण खेर जैसे सितारे थे। यह फिल्म हिट हुई थी और फिल्म को हिट बनाने में फराह खान ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। चाहे फिर किंग खान के सिक्स पैक एब्स हों, दीपिका की अदाएं हों, फिल्म की 90 के दशक में पॉपुलर पुर्नजन्म और बदले वाली कहानी हो या फिर एक गाने में पूरे बॉलीवुड में जमा करना, फिल्म में ऑडियन्स को बांधकर रखने के लिए बहुत कुछ था। शाहरुख खान की 'ओम शांति ओम' के 'दीवानगी' का हिस्सा लगभग पूरा बॉलीवुड बना था। इस गाने में लगभग 30 बी टाउन सेलेब्स ने शिरकत की थी लेकिन आमिर खान इस गाने का हिस्सा नहीं बने थे। एक खास वजह से आमिर ने इस कैमियो को करने से मना कर दिया था। क्या यह वजह किंग खान से उनका मनमुटाव था या कुछ और, चलिए आपको बताते हैं।
इस फिल्म के टाइटल ट्रैक में लगभग 30 बॉलीवुड सेलेब्स नजर आए थे। तब्बू, करिश्मा, काजोल, सलमान खान, संजय दत्त, गोविंदा, प्रियंका चोपड़ा, रानी मुखर्जी और धर्मेन्द्र समेत कई स्टार्स इस गाने का हिस्सा बने। लेकिन आमिर खान इस गाने से नदारद रहे। हालांकि, फराह खान चाहती थीं कि आमिर खान भी इस गाने का हिस्सा बने ताकि परदे पर खान तिगड़ी नजर आ सके लेकिन ऐसा हो नहीं पाया था। फराह खान ने काफी वक्त बाद एक इंटरव्यू में बताया था कि आमिर खान ने यह कहकर मना कर दिया था वह तारे जमीन पर के पोस्ट प्रोडक्शन में बिजी हैं।
आमिर खान के अलावा अमिताभ बच्चन भी इस गाने का हिस्सा नहीं बन पाए थे क्योंकि वह अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी की तैयारियों में बिजी थे। शाहरुख खान और दिलीप साहब का बॉन्ड काफी स्ट्रॉन्ग था इसलिए फराह खान उन्हें भी इस गाने का हिस्सा जरूर बनाना चाहती थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उनके अलावा देवानंद ने यह कहकर मना कर दिया था कि वह गेस्ट अपीयरेंस नहीं करते हैं।
यह भी पढ़ें- आमिर खान की रिजेक्ट की हुई इन फिल्मों ने शाहरुख और सलमान को बनाया स्टार
आप शाहरुख, सलमान और आमिर में किसे ज्यादा पसंद करते हैं, कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media
यह भी पढ़ें- तो 'दीवाना' नहीं, बल्कि यह होती शाहरुख खान की डेब्यू फिल्म, इस एक्ट्रेस के कहने पर बदला गया था फैसला
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।