herzindagi
image

War 2 Trailer Review: 5 देशों में शूटिंग, 6 एक्शन सीक्वेंस...ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' का ट्रेलर रिलीज, जानें 5 खास बातें जो इसे बनाएंगी पहले पार्ट से अलग

War 2 Trailer Out: ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर आउट हो गया है। ट्रेलर को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस के अलावा इसमें क्या कुछ खास है, क्या बातें इसे पिछले पार्ट से अलग बनाती हैं और इस मूवी को हिट होने के लिए किन उम्मीदों पर खरा उतरना होगा, चलिए जान लेते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-07-25, 13:48 IST

यशराज की फिल्म 'वॉर 2' का ट्रेलर कुछ देर पहले आउट हो गया है। फिल्म धमाकेदार एक्शन से भरपूर है और इसके ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म 14 अगस्त, 2025 को रिलीज होगी। ट्रेलर में कई जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस और डायलॉग्स हैं, जो फैंस को पसंद आ रहे हैं। यह साल 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'वॉर' का सीक्वल है। ऐसे में इसे फैंस के दिल जीतने के लिए कई उम्मीदों पर खरा उतरना होगा। जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस के अलावा इसमें क्या कुछ खास है, क्या बातें इसे पिछले पार्ट से अलग बनाती हैं और इस मूवी में हिट होने के लिए क्या खास बातें होनी चाहिए, चलिए जान लेते हैं।

फिल्म 'वॉर 2' का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)


ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में एक्शन और सस्पेंस के साथ ग्लैमर का तड़का भी है। लव स्टोरी से लेकर देशप्रेम और एक्शन तक सब कुछ है। इस बार कबीर यानी ऋतिक रोशन देश के लिए एक ऐसे मिशन पर निकल चुके हैं, जिसमें उन्हें अपनी पहचान भी सबसे छिपानी होगी। ट्रेलर की शुरुआत में ऋतिक रोशन कहते हैं, "मैं अपना नाम, घर-परिवार और पहचान सब त्याग कर एक साया बन जाउंगा।" इसके बाद जूनियर एनटीआर और उनके बीच कई फाइटिंग सीक्वेंस हैं और बीच में कियारा संग ऋतिक की लव स्टोरी की झलक भी दिखाई गई है।

यह भी पढ़ें- Special Ops 2 आई पसंद! तो OTT पर ये 7 वेब सीरीज भी कर लें ट्राई...सस्पेंस और थ्रिल देख हो जाएंगी इंप्रेस

'वॉर 2' को पहले पार्ट से अलग बना सकती हैं ये 5 बातें

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dolby India (@dolbyindiaofficial)

  • 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन के अलावा पूरी स्टार कास्ट चेंज है। टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर इस पार्ट का हिस्सा नहीं हैं। वहीं, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी इस फिल्म का हिस्सा बने हैं।
  • फिल्म में कियारा आडवाणी पहली बार बिकिनी अवतार में दिखाई देंगी।
  • वॉर जहां गांधी जयंती पर रिलीज हुई थी। वहीं, यह पार्ट स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगा।
  • फिल्म के पहले पार्ट को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था और इस पार्ट को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं।
  • फिल्म के पहले पार्ट में टाइगर श्रॉफ का डबल रोल थे और खबरों की मानें तो इस बार जॉन इब्राहम फिल्म का सरप्राइज एलीमेंट होंगे।
  • बताया जा रहा है कि फिल्म में 6 जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस हैं, जिन्हें 5 अलग-अलग देशों में शूट किया गया है।
  • इसका बजट भी फर्स्ट पार्ट से ज्यादा है। बताया जा रहा है कि फिल्म लगभग 200 करोड़ रुपये में बनी है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें- Saiyaara के बाद बॉक्स ऑफिस पर आने वाला है रोमांटिक फिल्मों का सैलाब! 'धड़क 2' से लेकर 'लव एंड वॉर' तक...परदे पर दस्तक देंगी ये प्रेम कहानियां, जान लीजिए कब रिलीज होगी कौन सी फिल्म

वॉर 2 को हिट होने के लिए इन उम्मीदों पर उतरना होगा खरा

फिल्म को पहले पार्ट की तरह ही हिट होने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि इसका एक्शन सीक्वेंस और वीएफएक्स धमाकेदार हो और पहले पार्ट के लेवल को मैच कर सके। टीजर में वीएफएक्स को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था। साथ ही, फिल्म की कहानी भी अच्छी होनी चाहिए। इसके अलावा, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जुगलबंदी को लेकर जो हाइप बना है, उसे भी भुनाने में मेकर्स को कामयाब होना होगा तभी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर पाएगी।


आपको वॉर 2 का ट्रेलर कैसा लगा, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।