यशराज स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'वॉर 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह साल 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'वॉर' का सीक्वल है। फिल्म में ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ था और ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया था। एडवांस बुकिंग में भी फिल्म अच्छी कमाई कर रही थी। ऐसे में फिल्म के रिव्यू का सभी को बेसब्री से इंतजार था। अब आप भी आज या फिर लॉन्ग वीकेंड पर इस फिल्म की टिकट बुक करने का सोच रही हैं, तो पहले जान लीजिए कि फिल्म का रिव्यू कैसा है और फिल्म देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर इसे क्या रिएक्शन्स दे रहे हैं।
'वॉर 2' को सोशल मीडिया पर मिल रहे हैं ये रिएक्शन्स
Completed my show 🔥
— Ranjith NBK “ᵀᴴᴬᴺᴰᴬⱽᴬᴹ”🦁🔱 (@ranjithNBK) August 14, 2025
Overall a very satisfying action thriller 👌👌
Best movie in spy universe 🔥🔥#War2 long run In north will be a Case study for sure 👌🔥🔥🔥 https://t.co/MegI3qhkV1
'वॉर 2' को सोशल मीडिया पर काफी अच्छे रिएक्शन्स मिल रहे हैं। एक यूजर का कहना है कि यह एक्शन थ्रिलर फिल्म देखकर आपको मजा आ जाएगा और यह स्पाई यूनिवर्स की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म है। वहीं, कुछ यूजर्स इसे साल 2025 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बता रहे हैं।
जूनियर एनटीआर को मिल रही है काफी तारीफ
🌟 Jr NTR is an absolute BEAST in #War2! His raw energy, intense action, and unmatched charisma set the screen on FIRE! 🔥 This blockbuster is a perfect 5/5 - a cinematic masterpiece! 🐯💥
— South Digital Media (@SDM_official1) August 13, 2025
One man show of Tarak 🐯🐯🐅
#JrNTR #War2Review #NTR pic.twitter.com/0Hrg3roeRw
फिल्म में जूनियर एनटीआर के काम की काफी तारीफ हो रही है। लोगों का कहना है कि उनकी एनर्जी, एक्शन और करिज्मा कमाल है और स्क्रीन पर जब भी वह स्क्रीन पर आते हैं, तो मानो आग लग जाती है। इसे कुछ यूजर्स ने 5 स्टार भी दिए हैं और एक मास्टरपीस बताया है।
कुछ यूजर्स को नहीं पसंद आ रही है फिल्म
War2 2/5 such poor and predictable story lazy vfx shut down spy universe adi #War2Review pic.twitter.com/1Sacniu082
— BARFI (@certifiedRKF) August 14, 2025
इस फिल्म को कुछ खराब रिव्यूज भी मिले हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि फिल्म का फर्स्ट हाफ एवरेज और सेकेंड हाफ तो सिरदर्द है। इसकी कहानी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग कुछ भी मजेदार नहीं है। बता दें कि फिल्म को कुछ यूजर्स ने 2 स्टार भी दिए हैं। फिल्म के वीएफएक्स को भी काफी आलोचना मिल रही है।
यहां देखें 'वॉर 2' के कुछ और सोशल मीडिया रिएक्शन्स
After watching movie #War2
— OG ハーシャ (@Harshavamshi143) August 14, 2025
It’s completely ultra #DisasterWar2 🥲
Only Hrithik can save this movie 🙏 pic.twitter.com/T02yl8Ua09
My freinds review :#War2: Weakest film in the YRF Spy Universe#Coolie: Weakest film in #LokeshKanagaraj’s filmography
— Abhi DHFM (@AbhiDHFM981975) August 14, 2025
For Same money I ordered biryani and 3 chilled beers money not wasted🤣🤣pic.twitter.com/1H2kZ0zLXH
क्या है वॉर 2 की कहानी?
वॉर 2, यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है। इसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में ऋतिक रोशन मेजर कबीर धालीवाल की भूमिका निभा रहे हैं और कियारा भी फिल्म में आर्मी में हैं। वहीं, जूनियर एनटीआर एक एलिट एजेंट विक्रम के रोल में हैं। इस फिल्म में कई धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस हैं और फिल्म की शूटिंग भी कई बेहतरीन लोकेशन्स पर हुई है।
क्या आपने 'वॉर 2' देखी और अगर देखी तो यह आपको कैसी लगी, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों