herzindagi
image

War 2 Review and Social Media Reactions: ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' बनेगी साल 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर या ऑडियन्स को करेगी निराश? टिकट बुक करने से पहले पढ़ लें यह रिव्यू

ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा अडवाणी की फिल्म  'वॉर 2' रिलीज हो गई है। यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है और इससे लेकर काफी बज था। ऐसे में क्या इस फिल्म ने दिल जीता या उम्मीदों पर पानी फेरा, चलिए जान लेते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-08-14, 13:16 IST

यशराज स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'वॉर 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह साल 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'वॉर' का सीक्वल है। फिल्म में ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ था और ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया था। एडवांस बुकिंग में भी फिल्म अच्छी कमाई कर रही थी। ऐसे में फिल्म के रिव्यू का सभी को बेसब्री से इंतजार था। अब आप भी आज या फिर लॉन्ग वीकेंड पर इस फिल्म की टिकट बुक करने का सोच रही हैं, तो पहले जान लीजिए कि फिल्म का रिव्यू कैसा है और फिल्म देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर इसे क्या रिएक्शन्स दे रहे हैं।

'वॉर 2' को सोशल मीडिया पर मिल रहे हैं ये रिएक्शन्स


'वॉर 2' को सोशल मीडिया पर काफी अच्छे रिएक्शन्स मिल रहे हैं। एक यूजर का कहना है कि यह एक्शन थ्रिलर फिल्म देखकर आपको मजा आ जाएगा और यह स्पाई यूनिवर्स की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म है। वहीं, कुछ यूजर्स इसे साल 2025 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बता रहे हैं।

जूनियर एनटीआर को मिल रही है काफी तारीफ


फिल्म में जूनियर एनटीआर के काम की काफी तारीफ हो रही है। लोगों का कहना है कि उनकी एनर्जी, एक्शन और करिज्मा कमाल है और स्क्रीन पर जब भी वह स्क्रीन पर आते हैं, तो मानो आग लग जाती है। इसे कुछ यूजर्स ने 5 स्टार भी दिए हैं और एक मास्टरपीस बताया है।


कुछ यूजर्स को नहीं पसंद आ रही है फिल्म


इस फिल्म को कुछ खराब रिव्यूज भी मिले हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि फिल्म का फर्स्ट हाफ एवरेज और सेकेंड हाफ तो सिरदर्द है। इसकी कहानी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग कुछ भी मजेदार नहीं है। बता दें कि फिल्म को कुछ यूजर्स ने 2 स्टार भी दिए हैं। फिल्म के वीएफएक्स को भी काफी आलोचना मिल रही है।

यह भी पढ़ें- Saiyaara के बाद बॉक्स ऑफिस पर आने वाला है रोमांटिक फिल्मों का सैलाब! 'धड़क 2' से लेकर 'लव एंड वॉर' तक...परदे पर दस्तक देंगी ये प्रेम कहानियां, जान लीजिए कब रिलीज होगी कौन सी फिल्म

यहां देखें 'वॉर 2' के कुछ और सोशल मीडिया रिएक्शन्स

 

यह भी पढ़ें- War 2 Trailer Review: 5 देशों में शूटिंग, 6 एक्शन सीक्वेंस...ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' का ट्रेलर रिलीज, जानें 5 खास बातें जो इसे बनाएंगी पहले पार्ट से अलग

क्या है वॉर 2 की कहानी?

वॉर 2, यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है। इसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में ऋतिक रोशन मेजर कबीर धालीवाल की भूमिका निभा रहे हैं और कियारा भी फिल्म में आर्मी में हैं। वहीं, जूनियर एनटीआर एक एलिट एजेंट विक्रम के रोल में हैं। इस फिल्म में कई धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस हैं और फिल्म की शूटिंग भी कई बेहतरीन लोकेशन्स पर हुई है।

 

क्या आपने 'वॉर 2' देखी और अगर देखी तो यह आपको कैसी लगी, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।