Chhaava Controversy: विक्की कौशल की छावा के इस सीन पर हुआ विवाद, CM देवेंद्र फडणवीस बोले 'इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश ना करें...'

Devendra Fadnavis On Chhaava Controversy: विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' रिलीज से पहले ही विवादों के घेरे में आ चुकी है। ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से ही छावा के एक सीन पर विवाद छिड़ चुका है। आइए जानें, आखिर क्यों फिल्म छावा को लेकर विवाद हो रहा है? छावा के किस सीन पर विवाद शुरू हुआ? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-01-28, 13:10 IST
Devendra Fadnavis On Chhaava Controversy

Vicky Kaushal Film Chhaava Controversy: विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म छावा इन दिनों चर्चाओं में है। फिल्म के रिलीज होने से पहले ही विवाद शुरू हो चुका है। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैं। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है। दरअसल, फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार को डांस करता दिखाया गया है, जिसको लेकर पूरा विवाद छिड़ा हुआ है। छत्रपति संभाजी महाराज को इस तरह से डांस करते हुए दिखाए जाने पर लोगों में नाराजगी है।

महाराष्ट्र में फिल्म छावा को लेकर खासा विवाद देखने को मिल रहा है। हाल ही में महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने फिल्म छावा के मेकर्स को खुली चुनौती तक दे दी है कि अगर फिल्म में कोई भी आपत्तिजनक सीन होगा, तो उसकी रिलीज पर रोक लगा दी जाएगी। वहीं, फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने इन सभी विवादों के बीच मनसे चीफ राज ठाकरे से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन कि फिल्म से सभी विवादित सीन्स को कट कर दिया जाएगा। बता दें कि फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है।

डायरेक्टर ने की राज ठाकरे से मुलाकात

Director met Raj Thackeray

हाल ही में छावा के डायरेक्टर लक्ष्मण की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वे मनसे चीफ राज ठाकरे के साथ मुलाकात करते नजर आए। लक्ष्मण उतेकर ने मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, "मैंने राज ठाकरे जी से मुलाकात की है। उन्होंने बहुत ही अच्छे से मेरा मार्गदर्शन किया। हम पिछले 4 सालों से इस फिल्म पर काम कर रहे हैं। इसे तैयार करने में हमारी बहुत मेहनत लगी है। हमारा मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं है। यदि किसी सीन से लोगों को दिक्कत है, तो उसे हम कट कर देंगे।"

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कही ये बात

Chief Minister Devendra Fadnavis said this

वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने फिल्म को लेकर मेकर्स को सलाह दी है कि संवेदनशीलता और रचनात्मकता को संतुलित रखने की कोशिश करें। उन्होंने मेकर्स से गुजारिश की है। सीएम फडणवीस ने फिल्म मेकर्स को इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करने से बचने की सलाह भी दी है। सीएम ने कहा, "संभाजी महाराज के प्रति सभी का बहुत सम्मान और प्रेम है। किस आदर को किसी तरह की ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए। इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है।"

यह भी देखें- Vicky Kaushal Chhaava Trailer Out: 'शोर नहीं सीधा शिकार करता है छावा', संभाजी महाराज के किरदार में नजर आए विक्की कौशल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP