herzindagi
vicky kaushal and rashmika mandanna movie chhaava trailer out

Vicky Kaushal Chhaava Trailer Out: 'शोर नहीं सीधा शिकार करता है छावा', संभाजी महाराज के किरदार में नजर आए विक्की कौशल

 Chhaava Release Date: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म छावा का मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस फिल्म में विक्की कौशल ने संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। चलिए जानते हैं सिनेमाघरों में कब आ सकती हैं मूवी।
Editorial
Updated:- 2025-01-22, 18:30 IST

Vicky Kaushal Chhaava: विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की अपकमिंग फिल्म 'छावा' का ट्रेलर रिलीज होने वाली है। लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 14 फरवरी, 2025 को बड़े पर्दे पर आएगी। लंबे इंतजार के बाद फाइनली इस फिल्म का ट्रेलर सामने आ गया है। 3 मिनट 8 सेकंड के इस वीडियो में विक्की और अक्षय दोनों की दमदार एक्टिंग ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। बता दें छावा शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास 'Chhaava' पर बनकर तैयार हुई है। आइए जानते हैं फिल्म की कहानी और कौन-कौन अभिनेता आएंगे नजर।

'छावा' का ट्रेलर खड़े कर देगा रोंगटे

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

शिवाजी की पगड़ी के साथ छावा का ट्रेलर शुरू होता है। शुरू से लेकर अंत तक आपको एक से बढ़कर एक डॉयलॉग्स सुनने को मिलेगा, जिसे सुन आपके दिमाग सुन्न पड़ जाएगा। एक सीन में विक्की अपने दुश्मन की छाती पर पैर रखकर कहते हैं हम शोर नहीं करते सीधा शिकार करते हैं। बता दें, विक्की और रश्मिका की यह पहली फिल्म है।

इसे भी पढ़ें- साउथ की धमाकेदार ब्लॉकबस्टर से लेकर बॉलीवुड के सुपर एक्टर तक, दिसंबर 2024 में रिलीज होंगी ये धमाकेदार फिल्में

मराठा सम्राट के किरदार में नजर आएं विक्की

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

विक्की कौशल ने मराठा सम्राट का किरदार शानदार और विश्वसनीय तरीके से निभाया है। हालांकि विक्की कौशल के गेटअप की तुलना बाजीराव मस्तानी में रणवीर सिंह की भूमिका से की जा सकती है, लेकिन बता दें कि 'छावा' में एक्टर की एक्टिंग अपने आप में एक इतिहास रच रही है। फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की चुनौतीपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, जबकि रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी येसुबाई भोंसले की भूमिका में हैं।

यह विडियो भी देखें

More For You

संभाजी के जीवन के इर्द-गिर्द फिल्म की कहानी

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

फिल्म 'छावा' की कहानी ऐतिहासिक ड्रामा पर आधारित है, जो छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में विक्की कौशल मराठा साम्राज्य के संस्थापक के सबसे बड़े बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने वाले हैं। फिल्म में विक्की के अलावा अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

रश्मिका मंदाना का वर्क-फ्रंट (Rashmika Mandana Work Front)

रश्मिका मंदाना जल्द ही सलमान खान स्टारर फिल्म 'सिकंदर' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन एआर मुरुगादॉस ने किया है। इसके बाद एक्ट्रेस फिल्म 'थामा' जिसमें रश्मिका मंदाना के साथ आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वहीं विक्की के पास 'छावा' के बाद 'लव एंड वॉर'में अपनी एक्टिंग जादू दिखाते हुए नजर आएंगे।

इसे भी पढ़ें- जटाधारी अवतार में जंगल में घूमते दिखे विक्की कौशल, इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीर 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।