herzindagi
Vanvaas movie

'कलयुग की रामायण' पर आधारित नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा की 'वनवास', फिल्म को लेकर डायरेक्टर ने कही ये बड़ी बात

'गदर 2' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले निर्देशक अनिल शर्मा ने अपनी अगली फिल्म 'वनवास' की घोषणा की है। इस फिल्म में उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा और दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।
Editorial
Updated:- 2024-11-25, 17:28 IST

'गदर 2' के निर्देशक अनिल शर्मा की नई फिल्म 'वनवास' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर की जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ, जिसे देखने के बाद दर्शक इस फिल्म के सिनेमाघरों में आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, बनवास के बारे में डायरेक्टर ने दशहरा के मौके पर एलान किया था। फिल्म को लेकर अनिल शर्मा ने कहा कि बनवास कलियुग के रामायण पर आधारित है। चलिए जानते हैं इसके अलावा अनिल शर्मा ने क्या कहा।

कलियुग की रामायण पर आधारित बनवास

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Utkarsh Sharma (@iutkarsharma)

अनिल शर्मा ने फिल्म को लेकर कहा कि 'वनवास' भावनाओं का गदर है। फिल्म 'वनवास' 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एक्स प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें फिल्म का टाइटल ‘बनवास’ बताया था। वहीं कैप्शन में लिखा था कि, "कहानी जिंदगी की, कहानी जज्बात की, कहानी अपनों के विश्वास की। पूरे परिवार के संग देखिए परिवार की फिल्म, वनवास।"

इसे भी पढ़ें- करोल बाग के इस लड़के ने बॉलीवुड को दी 700 से ज्यादा फिल्में, पापा की दुकान में नहीं मिला हिस्सा तो बना एक्टर

फिल्म में दिखेगी ये कहानी

बनवास फिल्म में अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर मेन लीड रोल में नजर आएंगे। डायरेक्टर ने कहा कि रामायण और वनवास दो अलग-अलग कहानियां हैं। इसमें बच्चे अपने मां-बाप को वनवास पर भेजेत हैं। यह कलयुग की रामायण है, जहां अपने ही अपनों को वनवास देते हैं।

यह विडियो भी देखें

डायरेक्टर ने कही ये बात

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Utkarsh Sharma (@iutkarsharma)

अनिल शर्मा ने ‘वनवास’ को लेकर कहा था कि, "वनवास इमोशंस का गदर है। यह एक ऐसी कहानी है, जिसमें हमने यह दिखाने की कोशिश की है कि एक पिता सबसे ऊपर होता है। यह एक ऐसी कहानी है, जो हर किसी के दिल में उतर जाएगी और हर पिता इसे देखकर अपने बेटों से कहेगा कि वे भी इसे देखें। मैं दुनिया का सबसे बड़ा सच दिखाने और बताने की कोशिश कर रहा हूं, क्योंकि यह आज के समय में बहुत प्रासंगिक है।"

इसे भी पढ़ें-Akshay Kumar Movies 2025: इन 5 फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगे खिलाड़ी कुमार, दूसरी वाली का है फैंस को बेसब्री से इंतजार

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image credit- Instagram, Imdb

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।