herzindagi
bollywood horror movies

रियल हॉरर प्लेस पर हुई बॉलीवुड की इन पांच भूतिया फिल्मों की शूटिंग

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में भूतों की कहानी पर बनी कई फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ फिल्में को शूट करते वक्त मेकर्स को सच में भूतिया घटना का आभास हुआ था।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-07-16, 13:03 IST

भारत में कई ऐसी डरावनी जगहें हैं, जहां की कहानी सुनकर डर लगता है। इन जगहों पर कई दर्दनाक मौते हुई हैं, जिसके बाद से इन लोकेशन को हॉरर प्लेस के नाम से बताया जाने लगा गया। इन जगहों पर अक्सर लोगों जाने से पहले सौ बार सोचते हैं। लेकिन सच में अगर इससे मुलाकात हो जाए तो हालत खराब हो जाती है। हालांकि लगभग सभी लोगों को हॉरर फिल्में देखने और कहानियों सुनने का शौक होता है। क्या आपको पता है कि बॉलीवुड की कई फिल्में ऐसी हैं जिन्हें रियल हॉरर प्लेस पर जाकर शूट किया गया है। इस आर्टिकल में आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं।

इन हॉरर फिल्मों को हुई भूतिया जगह पर शूटिंग

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

हर साल फिल्म इंडस्ट्री में अलग-अलग जोनर की फिल्में बनती हैं। लेकिन फैंस के बीच हॉरर फिल्मों का एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। कुछ समय पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई मुंज्या जो एक हॉरर फिल्म थी। बता दें कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थीं। अगर बात आने वाली भूतिया मूवी की करें तो 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री' का सीक्वल 'स्त्री-2' रिलीज होने वाली है। 'स्त्री' और 'स्त्री-2' की शूटिंग रियल हॉरर प्लेस पर हुई थी।

इसे भी पढ़ें- रोमांस के अलावा, दमदार एक्शन सीन्स भी कर चुकी हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस

'राज' (Raaz)

Raaz Film

बिपाशा बसु स्टारर फिल्म 'राज' की शूटिंग ऊटी के फर्न हिल होटल में हुई थी। इस फिल्म की कोरियोग्राफर सरोज खान ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि शूटिंग के दौरान उन्होंने डरावनी आवाजें और फर्नीचर को हिलते हुआ महसूस किया था।

'आत्मा' (Aatma)

Aatma

सच्ची भूतिया जगह पर शूट हुई फिल्म 'आत्मा' इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। सुपर्ण वर्मा द्वारा निर्देशित और मुख्य भूमिका में बिपाशा बसु एवं नवाज़ुद्दीन सिद्दिक़ी नजर आए थे। यह फिल्म साल 2013 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थई। सायकोलॉजिकल सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म आत्मा की शूटिंग की दौरान दीवार पर लगी तस्वीर अचानक हिलने लगी थी।

यह विडियो भी देखें

'भूत' (Bhoot)

विक्की कौशल की फिल्म 'भूत' रियर हॉरर प्लेस पर शूट हुई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म को 600 साल पुराने भूतिया बंगले में शूट किया गया था।

'पिज्जा' (Pizza)

साल 2012 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म 'पिज्जा' के कुछ हिस्से की शूटिंग ट्यूलिप स्टार होटल में शूट हुई थी। इस लोकेशन को लेकर ऐसा कहा जाता है कि यह एक भूतिया जगह है।

इसे भी पढ़ें- कौन हैं सना मकबूल खान? कभी चेहरे पर लगे थे 121 टांके...खुद शेयर किया किस्सा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-IMDB

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।