herzindagi
happy birthday shah rukh khan

Shah Rukh Khan 58th Birthday: शाहरुख खान को इन मूवीज ने बनाया रोमांस का बादशाह, किंग खान के बर्थडे पर जरूर देखें

शाहरुख खान को यूं ही रोमांस का बादशाह और बाजीगर नहीं कहा जाता है। भले ही आजकल किंग खान एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन उनकी रोमांटिक फिल्मों की बात ही कुछ और रही है।
Editorial
Updated:- 2023-11-02, 10:32 IST

Happy Birthday Shah Rukh Khan: शाहरुख खान  आज अपना 58वां बर्थडे मना रहे हैं। जी हां, हम समझ सकते हैं कि 'जैसे डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, बल्कि नामुमकिन है', ठीक उसी तरह शाहरुख के चार्म और उनके अंदाज को देखकर आपके लिए उनकी उम्र पर विश्वास कर पाना मुश्किल है। यकीन मानिए हमारा भी हाल कुछ ऐसा ही है। खैर, 'बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं।' 

आजकल की जेनरेशन भले ही शाहरुख को एक्शन करते हुए देख रही है। 'जवान' और 'पठान' में उनके एक्शन की काफी तारीफ भी हो रही है। लेकिन 90 के दशक से लेकर कुछ साल पहले तक किंग खान, रोमांस का दूसरा नाम रहे हैं। भले ही आज शाहरुख ने रोमांटिक फिल्मों से दूरी बना ली है, लेकिन रोमांस की जब भी बात आती है या आने वाले वक्त में जब भी परदे पर प्यार, मोहब्बत की बात आएगी, तो कभी राज और कभी राहुल के तौर पर शाहरुख का नाम सबसे पहले आएगा। शाहरुख की कुछ बेहतरीन रोमांटिक फिल्मों ने उन्हें 'किंग ऑफ रोमांस' का टैग दिलवाया है। अगर आप किंग खान के फैन है, लेकिन आज मन्नत के बाहर खड़े होकर किंग खान को देखने जितने खुशकिस्मत नहीं हैं, तो घर बैठकर उनकी इन मूवीज को जरूर देखिए।

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ)

shahrukh khan film ddlj

उफ्फ...यह फिल्म, इस फिल्म के गाने, फिल्म के डायलॉग और फिल्म में शाहरुख का काजोल को पलट बोलना...भला कोई कैसे भूल सकता है। शाहरुख-काजोल की इस फिल्म ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े और आज भी यह इंडियन सिनेमा की ऑल टाइम फेवरेट लव स्टोरीज में से एक है। इस फिल्म ने न केवल प्यार करना सिखाया, बल्कि बड़ों के आशीर्वाद की अहमियत भी समझाई।

कुछ-कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai)

shahrukh khan movie kuch kuch hota haiइस फिल्म की कहानी को लेकर भले ही आजकल कुछ मीम्स आपको देखने को मिल जाएंगे। लेकिन इसकी गिनती भी हिन्दी सिनेमा की कल्ट फिल्मों में की जाती है। फिल्म की रिलीज ने हाल ही में 25 साल पूरे किए हैं, लेकिन इसे अगर आप आज भी देखें, तो यकीनन आपको पसंद आएगी।

मोहब्बते (Mohabbatein)

shahrukh khan film mohabattein

फिल्म मोहब्बते के राज आर्यन मल्होत्रा को भला कोई कैसे भूल सकता है? फिल्म में शाहरुख खान और ऐश्वर्या की केमिस्ट्री ऑडियन्स को बहुत पसंद आई थी। फिल्म में जब एक पार्टी सीन में शाहरुख ढ़ोल बजाते हुए 'दुनिया में कितनी है नफरते....' गाने में एंट्री लेते हैं, तो कुछ पल के लिए सभी अपना दिल थामने को मजबूर हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें- फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' की शुरुआत इस गाने से करना चाहते थे करण जौहर, किसके कहने पर बदला था फैसला?

यह विडियो भी देखें

वीर-जारा (Veer-Zara)

srk film veer zara

हम जिससे प्यार करते हैं, उसकी इज्जत की खातिर कैसे अपने आप को भी भूल जाते हैं, यह 'वीर-जारा' फिल्म से सीखा जा सकता है। फिल्म में शाहरुख-प्रीति का रोमांस सभी के दिल को छू गया था। वीर का जारा के लिए सालों तक इंतजार करना और जारा का बिना किसी उम्मीद के वीर की दुनिया में जाकर बस जाना, यकीनन इस फिल्म से प्यार करना सीखना चाहिए।

यह भी पढ़ें- 'DDLJ' की शूटिंग के बीच क्यों हॉस्पिटल्स के चक्कर काट रहे थे शाहरुख खान? 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Social Media

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।