herzindagi
who was the first choice for mohabbatein

Bollywood Rewind: शाहरुख खान की फिल्म मोहब्बतें में यह क्रिकेटर निभाने वाला था अहम रोल, जानें दिलचस्प किस्सा

शाहरुख खान की रोमांटिक फिल्म 'मोहब्बतें' का हिस्सा एक दिग्गज क्रिकेटर बनने वाले थे। लेकिन कुछ वजहों से यह रोल ड्रॉप करना पड़ा था। ऐश्वर्या राय भी फिल्म के लिए फर्स्ट च्वॉइस नहीं थीं।
Editorial
Updated:- 2023-09-20, 17:52 IST

Bollywood Movies: शाहरुख खान ने बॉलीवुड को कई ऐसी फिल्में दी हैं, जो पुरानी होकर भी पुरानी सी नहीं लगती हैं। उनकी कई फिल्में तो ऐसी हैं, जिन्हें हम न जाने कितनी बार देख चुके हैं और आगे भी पता नहीं कितनी बार देख सकते हैं। ऐसी ही एक फिल्म है 'मोहब्बतें'। यूं तो इस फिल्म को रिलीज हुए लगभग 23 साल हो चुके हैं लेकिन फिर भी फिल्म की कहानी, गाने और खासतौर पर शाहरुख खान का रोमांटिक अंदाज फैंस को आज भी बांध लेता है। फिल्म से जुड़ी कई सारी बातें आप बेशक जानते होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि किंग खान की फिल्म मोहब्बतें से एक क्रिकेटर का भी गहरा कनेक्शन है, बल्कि यह क्रिकेटर इस फिल्म में अहम रोल प्ले करने वाला था। कौन था यह क्रिकेटर और क्या है यह दिलचस्प किस्सा, आइए जानते हैं।

बेहद खास थी फिल्म 'मोहब्बतें'

shahrukh khan romantic films

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म मोहब्बतें बेहद खास थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं। यह वहीं फिल्म है जिसे अमिताभ की दूसरी पारी की शुरुआत माना जाता है और जिसे यश चोपड़ा के साथ कुछ मतभेदों के बाद भी बिग बी ने साइन किया था। फिल्म में ऐश्वर्या राय, अमिताभ बच्चन की बेटी बनी थीं लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म में अमिताभ के बेटे के लिए भी एक रोल लिखा गया था।

यह भी पढ़ें- शाहरुख खान को क्यों लगता है दोस्त बनाने से डर?

सचिन तेंदुलकर बनने वाले थे 'मोहब्बतें' का हिस्सा

sachin tendulkar in film mohabbatien

रिपोर्ट्स की मानें तो सचिन तेंदुलकर को इस फिल्म के लिए साइन किया गया था। उन्हें अमिताभ के सौतेले बेटे का रोल प्ले करना था लेकिन बाद में इस रोल को फिल्म से हटा दिया गया था। इतना ही नहीं, अमिताभ बच्चन की पत्नी का रोल श्रीदेवी को दिया जाने वाला था। इसके अलावा ऐश्वर्या राय का रोल पहले रानी मुखर्जी को ऑफर हुआ था लेकिन कुछ-कुछ होता है में ऐसा ही रोल प्ले करने के बाद रानी दोबारा यह नहीं करना चाहती थीं इसलिए उन्होंने मना कर दिया। फिल्म की लेंथ लगभग पौने चार घंटे थी और इसलिए फिल्म से कई सीन्स और रोल्स को भी ड्रॉप करना पड़ा था।

यह विडियो भी देखें

More For You

यह भी पढ़ें- Bollywood Rewind: फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में संजय लीला भंसाली ने इस खास वजह से ऐश्वर्या राय को दिया था 'नंदिनी' का रोल

 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Social Media

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।