
'हीरामंडी' का पहला सीजन ओटीटी पर पॉपुलर सीरीज में से एक बना हुआ है। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर खूब व्यूज मिले हैं। अब नेटफ्लिक्स की तरफ से एक और नया दिलचस्प अपडेट सामने आया है, इसे देखकर फैंस काफी रोमांचित हैं। दरअसल, आज यानी 3 जून को सोशल मीडिया पर इस बारे में ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुई कि जल्द ही हीरामंडी का सीक्वल आने वाला है। अपडेट आते ही फैंस अभी से सीजन 2 के लिए एक्साइटेड हो गए हैं। तो चलिए जानते हैं हीरामंडी 2 से जुड़ी कुछ बातें।
View this post on Instagram
हीरामंडी सीजन 2 की अनाउंसमेंट नेटफ्लिक्स की ओर से सोशल मीडिया के जरिए की गई है। मुंबई के कार्टर रोड पर 100 डांसर्स अनारकली सूट और घुंघरू बांधकर हीरामंडी के गानों पर परफॉर्म कर रही हैं। ये अद्भुत नजारा देखने के लिए काफी भीड़ लगी है, जहां लोग इसके दूसरे सीजन के लिए सुपर एक्साइटेड नजर आ रहे है। हर कोई इस सीन को अपने कैमरे में कैद कर रहा है। वहीं, शानदार परफॉर्मेंस को देख लोग हूटिंग भी कर रहे हैं। इस वीडियो में 'हीरामंडी' की फेमस गजगामिनी वॉक को भी रीक्रिएट किया गया है। इस अनाउंसमेंट पोस्ट के जरिए कोरियोग्राफर का भी खुलासा किया गया है। इसके अनुसार, इस शानदार एक्ट को क्रुति महेश ने कोरियोग्राफ किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- महफिल फिर से जमेगी, हीरामंडी सीजन 2 जो आएगा।
इसे भी पढ़ें- नेटफ्लिक्स पर संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' हुई रिलीज, देखें सोशल मीडिया रिएक्शन
संजय लीला भंसाली की फिल्महीरामंडी 2 के अनाउंसमेंट के बारे में सुनते ही प्रशंसक काफी रोमांचित हैं। सोशल मीडिया पर भी यह ट्रेंड करने लगा है। फिलहाल, अभी तक 'हीरामंडी 2' की रिलीज डेट के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया गया है। दूसरे सीजन में कौन-कौन से कलाकार नजर आने वाले हैं, इस पर भी कोई जानकारी नहीं आई है। हालांकि, पहले सीजन में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल मेहता और ताहा शाह बदूशा हैं।
इसे भी पढ़ें- भंसाली की फिल्म नहीं जानिए पाकिस्तान में मौजूद असली हीरा मंडी के बारे में
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।