पिछले कुछ समय से प्रभास की अपकमिंग फिल्म सालार चर्चा में है। इस समय हर किसी के जेहन में बस यही सवाल चल रहा है कि क्या यह फिल्म थियेटर्स में अपना जादू चला पाएगी? लगातार 3 फिल्में फ्लॉप होने के बाद सुपरस्टार प्रभास का करियर अब सालार से जोड़कर देखा जाने लगा है।
दरअसल, दो फिल्में 'साहो' और 'राधेश्याम' के फ्लॉप होने के बाद, प्रभास को उम्मीद थी कि 'आदिपुरुष' उनका ये हार का सिलसिला रोक देगी।
अफसोस, प्रभु श्री राम के किरदार पर आधारित फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई। करीब 700 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' की कुल कमाई 279.63 करोड़ तक आकर ही सिमट गई। लोगों का कहना है कि 'आदिपुरुष' फिल्म में प्रभु श्री राम का किरदार प्रभास पर जम नहीं रहा था।
इस समय प्रभास को बॉक्स ऑफिस पर सफलता की सख्त जरूरत है। प्रभास के बिगड़ते करियर को लेकर फिल्म सालार के मेकर्स भी काफी चिंता में है। इसलिए ही अभी तक फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज नहीं किया गया है। दरअसल, मेकर्स ने पहले अगस्त महीने में ट्रेलर रिलीज करने का वादा किया था, लेकिन यह भी संभव नहीं हो पाया। (आदिपुरुष फिल्म से जुड़ी 5 खास बातें)
सालार क्यों हुई पोस्टपोन?
मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट बदल दी है। सालार पहले 28 सितंबर 2023 को थियेटर्स में रिलीज होने वाली थी। मेकर्स का कहना है कि फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम अभी पूरा नहीं हुआ है, इसलिए फिल्म 28 सितंबर को रिलीज नहीं हो पाएगी।
इसे भी पढ़ें-आदिपुरुष ही नहीं, प्रभास की इन फिल्मों को भी लोगों ने कर दिया था रिजेक्ट
सालार कब होगी रिलिज?
फिल्म का रिलीज डेट बदला जाना, साफ जाहिर करता है कि मेकर्स फिल्म के लिए काफी चिंता में है। माना जा रहा है कि 'सालार' को नवंबर में हिंदी समेत तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिलहाल मेकर्स की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
देखा जाए, तो नवंबर महीने में कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली है। इसमें सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 और कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी जैसी फिल्मों के नाम भी शामिल है। अब देखना यह है कि फिल्म सालार, प्रभास का डूबता करियर बचा पाएगी या नहीं।
इसे भी पढ़ें-Jawan Advance Booking: शाहरुख खान स्टारर 'Jawan' की 24 घंटे में हुए इतने लाख टिकट बुक, देखें एडवांस बुकिंग रिपोर्ट
प्रभास की फिल्में क्यों हो रही है फ्लॉप?
बाहुबली के बाद से प्रभास की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रही है। इसका सबसे बड़ा कारण फिल्म की कहानी का कमजोर होना है। प्रभास ने जितनी भी फिल्मों का चुनाव किया है, उनकी कहानी लोगों को ज्यादा कनेक्ट नहीं कर पाई। दूसरा बड़ा कारण उनकी फिल्मों में भारी मात्रा में VFX का इस्तेमाल होना। जैसे आप राधेश्याम या आदिपुरुष को देख सकते हैं। VFX की वजह से लोग फिल्म से ज्यादा कनेक्ट नहीं कर पाते। फिल्में न चलने का एक कारण इससे बाहुबली फिल्म से भी जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि फैंस प्रभास को बस दमदार रोल में देखना ही पसंद कर रहे हैं। इसलिए सॉफ्ट रोल वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है।
आपका इस आर्टिकल को लेकर क्या राय है, हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं। साथ ही, इसे अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करना ना भूलें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों