Saiyaara Film Social Media Reactions: अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म सैयारा आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी बज बना हुआ है। ट्रेलर में ही अहान पांडे का चार्म और अंदाज देखकर फैंस उनके दीवाने हो चुके हैं। इस फिल्म में अहान के करेक्टर की तुलना आशिकी 2 के राहुल जयकर से की जा रही है। फिल्म सैयारा शुक्रवार यानी 18 जुलाई को दुनिया भर के सिनेमाघरों में उतर चुकी है।फिल्म का फर्स्ट शो भी दर्शक देख चुके हैं। सैयारा का फर्स्ट ट्विटर (एक्स) रिव्यू भी सामने आ चुका है।
एडवांस बुकिंग से रिकॉर्ड ब्रेक करने वाली फिल्म सैयारा का सोशल मीडिया रिएक्शन काफी कमाल का है। फिल्म को लेकर काफी पॉजिटिव रिएक्शन्स मिल रहे हैं। अगर आपने अभी तक अहान पांडे की फिल्म सैयारा नहीं देखी है और देखने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले इसका एक्स रिव्यू जरूर पढ़ लें। आइए जानें, सैयारा फिल्म का एक्स रिव्यू कैसे है? सैयारा फिल्म हिट होगी या फ्लॉप?
यह भी देखें-Saiyaara Movie Box Office Collection: अहान पांडे की 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर तोड़ सकती है कई रिकॉर्ड, क्या अजय देवगन की रेड 2 को कमाई में दे पाएगी टक्कर?
सैयारा फिल्म सोशल मीडिया रिव्यू (Saiyaara Movie Social Media Review)
सैयारा एक इमोशनल जर्नी है
💔 Saiyaara Review – A Poignant Journey of Love & Loss 🎬
— Kapil Bhargava (@lazykapil) July 18, 2025
Just watched it… and I’m overwhelmed.
This isn’t just a love story – it makes you live and breathe every emotion.
From snow-kissed romance to gut-wrenching heartbreak, Saiyaara is a slow-burn, emotional ride. ❄️💞
✅… pic.twitter.com/bnAy6tk1pe
सैयारा रिव्यू-अभी-अभी देखी...और मैं ओवरवेल्मेड हूं। यह सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं है। यह आपको हर भावना को जीने और सांस लेने पर मजबूर कर देती है। बर्फ से लिपटे रोमांस से लेकर दिल दहला देने वाले दिल टूटने तक, सैयारा एक धीमी और इमोशनल जर्नी है। मंत्रमुग्ध कर देने वाली सिनेमैटोग्राफीऔर रूह को छू लेने वाला म्यूजिक, सबकुछ कमाल है।
अहान पांडे हिंदी सिनेमा के अगले स्टार
#Saiyaara INTERVAL : 🔥🔥🔥 #AhaanPanday on a verge to Become the BIGGEST ASSET of #Hindi CINEMA...from lip-syncing to acing the act with perfection in each frame whereas #AneetPadda has potential .#Siyaara is going to do minimum ~ #200Cr nett INDIA ✅
— Manoz Kumar (@ManozTalks) July 18, 2025
Full REVIEW Soon pic.twitter.com/UnA9rtBzPx
अहान पांडे हिंदी सिनेमा की सबसे बड़े एसेट बनने की कगार पर हैं... लिप-सिंकिंग से लेकर हर फ्रेम में परफेक्शन के साथ अभिनय करने तक, उन्होंने कमाल कर दिया। अनीत पड्डा भी शानदार है।
अहान अगला सुपरस्टार है
Saiyaara Review - 4/5 🌟
— Visionary Distributors (@visionaryfilmss) July 18, 2025
Starts slow but never stops — love, emotions, perfection. You cry, you smile, you feel it all. Don’t miss this in theatres. Aashiqui 2 is nothing compared to this. Ahaan is the next superstar.#Saiyaaraa #SAIYAARAreview #AhaanPanday #AneetPadda pic.twitter.com/QGmUn386c8
आप रोते हैं, मुस्कुराते हैं, सब कुछ महसूस करते हैं। इसे सिनेमाघरों में देखना न भूलें। आशिकी 2 इसके सामने कुछ भी नहीं है। अहान अगला सुपरस्टार है।
दिल जीत लेगी ये इमोशनल रोमांटिक फिल्म
#SaiyaaraReview - Blockbuster 💯#Saiyaara is an emotional romantic film which will connect with your heart.the story, direction, music and screenplay of the film are excellent.Both the actors have done a great job..No better director than Mohit Suri for romantic films.
— Boxoffice Fever (@boxofficefever) July 18, 2025
⭐⭐⭐⭐ pic.twitter.com/88KhnRpbGM
सैयारा एक इमोशनल रोमांटिक फिल्म है, जो आपके दिल से जुड़ जाएगी। फिल्म की कहानी, निर्देशन, संगीत और स्क्रीनप्ले सब कमाल हैं। दोनों कलाकारों ने शानदार काम किया है। रोमांटिक फिल्मों के लिए मोहित सूरी से बेहतर कोई निर्देशक नहीं है।
बेस्ट सिनेमा एक्सपीरियंस देगी ये फिल्म
#Saiyaara Movie Review :-
— k (@Gabbafied) July 18, 2025
A beautiful Soul - Melting film that sets a new bench mark for cinematic experience 🥶Rollercoaster of emotions that takes you through a beautiful journey of love, sacrifice, and self-discovery⚡
Lead actors #AneetPadda and #AhaanPanday leaves an… pic.twitter.com/kpBxoHl3lW
एक खूबसूरत, रूह को छू लेने वाली फिल्म जो एक अलग लेवल का सिनेमा एक्सपीरियंस देती है। ये फिल्म इमोशन्स का रोलरकोस्टर है, जो आपको प्यार, सैक्रिफाइस और सेल्फ डिस्कवरी के एक खूबसूरत सफर पर ले जाता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों