जुनून से भरी मोहब्बत की कहानी है फिल्म 'सैयारा'...ट्रेलर में अहान पांडे और अनीत पड्डा ने जीता दिल, जानें किस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' का ट्रेलर आउट हो गया है। फिल्म में इस नई जोड़ी की केमिस्ट्री कमाल लग रही है। फिल्म YRF के बैनर तले बनी है और  इसका ट्रेलर रोमांस और ड्रामा से भरपूर एक फिल्म का वादा कर रहा है। 
image

यशराज फिल्म्स हमेशा से अपनी लव स्टोरीज के लिए जानी जाती है और ऑडियन्स को कई बेहतरी प्रेम कहानियां दे चुकी है। एक बार फिर से यशराज फिल्म्स नई जोड़ी और एक बेहतरीन लव स्टोरी के साथ तैयार है। यशराज फिल्म्स और मोहित सूरी पहली बार साथ आए हैं और एक इमोशन्स, रोमांस, म्यूजिक और ड्रामा से सजी एक न्यू एज लव स्टोरी लेकर आए हैं। अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' के टीजर और गाने आउट होने के बाद से ही इसे लेकर जबरदस्त बज बना हुआ था और अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसका ट्रेलर रोमांस और ड्रामा से भरपूर एक फिल्म का वादा कर रहा है। खासकर जिन लोगों को रोमांटिक फिल्में पसंद हैं, उनके लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं है। चलिए आप भी नजर डाल लीजिए ट्रेलर पर और जान लीजिए कि फिल्म कब सिनेमाघरों में उतरेगी।

फिल्म 'सैयारा' का ट्रेलर हुआ रिलीज

View this post on Instagram

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

मोहित सूरी हमेशा अपनी स्टोरीटेलिंग के खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं और इस फिल्म में भी उन्होंने यह अंदाज बखूबी दिखाया है। वह 'आशिकी 2', 'एक विलेन' और 'मलंग' जैसी फिल्मों में यह खास अंदाज दिखा चुके हैं। इस बार 'सैयारा' में दो यंगस्टर्स की लव स्टोरी, उनके सपने और टूटते-बिखरते रिश्तों की कहानी है। फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा दोनों न्यूकमर्स नजर आ रहे हैं। दोनों की फ्रेश केमिस्ट्री ऑडियन्स को बेहद खास लग रही है। फिल्म का टीजर और गाने पहले से ही ट्रेंड में है और अब ट्रेलर ने लोगों को एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। बता दें कि फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

क्या 'सैयारा' बनेगी यशराज की अगली क्लासिक रोमांटिक हिट फिल्म?

View this post on Instagram

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

यशराज और रोमांटिक फिल्मों का कनेक्शन काफी पुराना है और इस बैनर के तले कई रोमांटिक फिल्में रिलीज हुई हैं, जिन्हें ऑडियन्स ने भरपूर प्यार दिया है। 'सैयारा' भी ऐसी ही एक फिल्म बन सकती है। फिल्म की कहानी, इमोशन्स, म्यूजिक और डायरेक्शन को देखकर पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म बन सकती है। फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसे 'आशिकी 2' जैसी म्यूजिकल हिट से जोड़कर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Dhurandhar Teaser Review: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' है रियल स्टोरी, फिल्म में 20 साल छोटी सारा अर्जुन बनीं 40 साल के एक्टर की हीरोइन


आपको 'सैयारा' का ट्रेलर कैसा लगा और फिल्म में नई जोड़ी को देखने के लिए आप कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP