रणबीर कपूर की 'रामायण' से लेकर शाहरुख खान की 'किंग' तक, इन अपकमिंग बॉलीवुड मूवीज को लेकर ऑडियन्स में है जबरदस्त बज

रणबीर कपूर की 'रामायण' की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। आने वाले 1-2 सालों में बी-टाउन के बिग स्टार्स की कई ऐसी फिल्में आने वाली हैं, जिन्हें लेकर अभी से ऑडियन्स में काफी बज है।
image

दिवाली के मौके पर , 'भूलभुलैया-3' और 'सिंघम अगेन' रिलीज हुई। दोनों के फिल्मों के बीच, बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश देखने को मिल रहा है। इन दोनों ही फिल्मों का ऑडियन्स को लंबे समय से इंतजार था और इसलिए जब ये फिल्में सिनेमाघरों में उतरीं, तो दोनों ही फिल्में तेज रफ्तार से टिकट खिड़की पर कमाई करने लगी। आने वाले वक्त में भी कई ऐसी फिल्में हैं, जिन्हें लेकर अभी से ऑडियन्स में जबरदस्त बज बना हुआ है। रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायण' इन्हीं में से एक है। रणबीर कपूर की 'रामायण' की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। इसके अलावा, शाहरुख खान की 'किंग' को लेकर भी फैंस के बीच काफी क्रेज है। चलिए, आपको बताते हैं कि आने वाले 1-2 सालों में बी-टाउन के बिग स्टार्स की ऐसी कौन-सी फिल्में आनी हैं, जिन्हें लेकर अभी से फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है।

रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायण'

रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायण' को लेकर भी फैंस में काफी क्रेज है। इसे एक मैसिव प्रोजेक्ट बताया जा रहा है। फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। यह दो पार्ट्स में आएगी। पहला पार्ट, दिवाली 2026 को और दूसरा पार्ट, दिवाली 2027 पर रिलीज होगा। इसे नितीश तिवारी डायरेक्ट करेंगे। खबरों की मानें तो फिल्म में रणबीर कपूर, श्री राम के रोल में, साईं पल्लवी, मां सीता के रोल में और साउथ सुपरस्टार यश, फिल्म में रावण का किरदार निभाएंगे।

शाहरुख खान की फिल्म 'किंग'

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

शाहरुख खान लंबे समय से अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अभी तक मेकर्स की ओर से फिल्म को लेकर कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, खबरों की मानें तो यह फिल्म एक बिग बजट फिल्म होगी। फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे और फिल्म में शाहरुख के साथ, उनकी लाडली सुहाना खान भी दिखाई देंगी। यह फिल्म साल 2026 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म की शूटिंग जनवरी 2025 से शुरू हो सकती है।

सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2'

View this post on Instagram

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर भी फैंस में काफी एक्साइटमेंट है। यह फिल्म जेपी दत्ता की 1997 की ब्लॉकबस्टर बॉर्डर का सीक्वल है। फिल्म में दिलजीत दोसांझ, सनी देओल, अहान शेट्टी और वरुण धवन लीड रोल में होंगे। यह फिल्म 23 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी। फिल्म का फर्स्ट पार्ट जबरदस्त हिट हुआ था और ऐसे में इसके दूसरे पार्ट को लेकर, ऑडियन्स में काफी बज है।

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल पार्क'

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' साल 2023 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म काफी हिट हुई थी। इस फिल्म में रणबीर कपूर की एक्टिंग और फिल्म का एक्शन लोगों का काफी पसंद आया था। फिल्म के एंड में इसके अगले पार्ट को लेकर भी टीज किया गया था। फिल्म का अगला पार्ट, साल 2025 में फ्लोर पर आने की उम्मीद बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें-'भूल-भुलैया-3', 'सिंघम अगेन' के अलावा नवंबर में रिलीज होंगी ये फिल्में, विक्रांत मैसी से लेकर अभिषेक बच्चन हैं शामिल

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर'

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' साल 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। खबरों की मानें तो हाई सिक्योरिटी के बीच, भाईजान इन दिनों इसी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। इन दिनों हैदराबाद के फेमस ताज फलकनुमा पैलेस में फिल्म की शूटिंग चल रही है। फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना होंगी।

यह भी पढ़ें- 'Chand Mera Dil' होगी करण जौहर की अगली रोमांटिक फिल्म, अनन्या पांडे के साथ लीड रोल में नजर आएगा यह एक्टर, 2025 में सिनेमाघरों में देगी दस्तक

आप इनमें से किस फिल्म की रिलीज को लेकर सबसे ज्यादा एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP