Dono Film Teaser: सनी देओल और पूनम ढिल्लों के सक्सेसफुल करियर के बाद उनके बच्चे भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। राजवीर देओल और पलोमा ठकेरिया की डेब्यू फिल्म दोनो का टीजर आउट हो चुका है। इस फिल्म में हमें नए चेहरों के साथ एक खास प्रेम कहानी देखने के लिए मिलेगी। आइए जानते हैं दोनों फिल्म (Dono Film) के टीजर में क्या है खास।
दोनो फिल्म का टीजर (Dono Film Teaser)
- दोनो फिल्म का टीजर फैंस के बीच आ चुका है। यह फिल्म सूरज बड़जात्या के बेटेअवनीश एस बड़जात्या के निर्देशक के रूप में पहली फिल्म है।
- फिल्म के टीजर में राजवीर देओल और पलोमा ठकेरिया रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म का टीजर देखने के बाद एक बात तो साफ है कि इस फिल्म की कहानी में आपको देव और मेघना की एक लव स्टोरी देखने के लिए मिलेगी, जो अपने फ्रेंड्स की शादी के दौरान मिले हैं।
- टीजर के शुरुआत में सुनाई दे रहा रिजेक्श से डर लगने वाला डॉयलोग सुनकर लगता है कि देव और मेघना की जोड़ी सेयुवा पीड़ी ज्यादा रिलेट कर पाएगी।
- कुल मिलाकर देखें, तो टीजर में फिल्म की स्टोरीलाइन काफी अच्छी लग रही है। पूरी फिल्म की कहानी को कैसे फिल्माया जाएगा, फैंस ये देखने का इंतजार कर रहे हैं।
- यह फिल्म जल्द ही थिएटर में रिलीज होगी।
इसे भी पढ़ेंःकौन हैं सनी देओल की समधन चिमू आचार्य? जानें उनके बारे में
दोनो फिल्म के पोस्टर को किया था फैंस ने पसंद
View this post on Instagram
कल सनी देओल ने खुद दोनो फिल्म का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था, जिसके कमेंट सेक्शन में सभी ने राजवीर देओल और पलोमा ठकेरिया को बधाई दी। फिल्म की कहानी कैसी होगी और स्टार किड्स एक्टिंग करने में कितने सफल हो पाते हैं, यह देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं।
इसे भी पढ़ेंःDono: सनी देओल के बेटे राजवीर देओल की डेब्यू फिल्म का फर्स्ट पोस्टर हुआ रिलीज, पूनम ढिल्लों की बेटी से करेंगे डेब्यू
दोनों फिल्म के टीजर के सोशल मीडिया रिएक्शन
दोनो फिल्म के टीजर को फैंस का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। सभी नई जोड़ी और नयी लव स्टोरी को देखने के लिए एक्साइटेड हैं।
I am waiting for the best movie of the year, which is going to create panic, we are all ready for it.
— 『VIVAN』 (@VIVAN_ARY) July 25, 2023
Dono Teaser
Just come to know about Dono teaser and its so amazing ... So cute , refreshing and lovely to see Rajveer Deol in this
— Marvel (@marvel11200) July 25, 2023
Dono Teaser
Dono Teaser's trailer is a perfect blend of romance and innocence. Rajveer Deol's screen presence is captivating, and I'm eagerly waiting to see his magic unfold on the silver screen!
— Rashmi (@rashmi111213) July 25, 2023
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों