Raid 2 Box Office Collection Day 5: अजय देवगन की फिल्म रेड 2, 1 मई को रिलीज होने वाली है। फिल्म ने रिलीज से पहले ही झंडे गाड़ दिए हैं। अजय देवगन की फिल्म रेड सुपर-डुपर हिट साबित हुई थी। फैंस लंबे वक्त से इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे थे। ट्रेलर आउट होने के बाद से ही फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ था। ‘रेड 2’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। फर्स्ट डे के लिए अब तक कई टिकट्स बिक चुके हैं।
अजय देवगन की फिल्म रेड 2 को लेकर काफी क्रेज नजर आ रहा है। फिल्म ने अपनी एडवांस बुकिंग से ही इतनी कमाई कर ली है कि हर कोई हैरान है। आइए जानें, रेड 2 ने एडवांस बुकिंग में कितना कलेक्शन किया है? रेड 2 ने प्री टिकट सेल्स से कितनी कमाई की? आइए जानें, अजय देवगन की रेड 2 आठवें दिन कितनी कमाई की है?
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन की रेड 2 ने पहले ही दिन कमाल कर दिया है। फिल्म ने अपने फर्स्ट डे की ओपनिंग में ही करीब 18.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। बीते कुछ महीनों से किसी भी बड़े स्टार की फिल्म फर्स्ट डे पर इतना अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाई है। ऐसे में उम्मीद है फिल्म आगे और भी अच्छी कमाई कर सकती है।
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म रेड 2 ने अपने दूसरे दिन करीब 11.75 करोड़ रुपयों की कमाई की है। फिल्म अब तक शानदार कमाई कर रही है। इसी के साथ इसका 2 दिन का कुल कलेक्शन लगभग 31 करोड़ रुपये हो चुका है।
रेड 2 की कमाई में लगातार उछाल आ रहा है। फिल्म ने रिलीज के पहले संडे को जमकर कमाई की। रविवार को रिलीज के चौथे दिन अजय देवगन और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म ने अब तक का सबसे बेहतरीन कलेक्शन किया है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, चौथे दिन रेड 2 ने लगभग 22.33 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है। इसी के साथ रेड 2 का टोटल कलेक्शन करीब 71.67 करोड़ रुपये हो चुका है।
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, रेड 2 ने पहले सोमवार को 5वें दिन करीब 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने अब तक लगभग 78.5 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है।
sacnilk की रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, रेड 2 ने छठें दिन भी कुछ खास कमाल नहीं किया। फिल्म ने छठें दिन करीब 6.75 करोड़ का ही कलेक्शन किया है। फिल्म का 6 दिनों का कलेक्शन करीब 85.50 करोड़ हो चुका है।
sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट सामने आ चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने आठवें दिन लगभग 0.07 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई करीब 90.34 करोड़ रुपये हो चुकी है।
अजय देवगन की मच अलेटेड थ्रिलर फिल्म ‘रेड 2’ सिनेमाघरों में 1 मई को रिलीज होने वाली है। रेड 2 की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। फिल्म का क्रेज इतना है कि धड़ल्ले से प्री टिकट बुकिंग हो रही है। एडवांस बुकिंग में ही रेड 2 को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि फिल्म रिलीज के बाद भी अच्छा कलेक्शन करने वाली है। रिस्पॉन्स देखकर उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करेगी।
सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्री टिकट सेल्स के जरिए ही रेड 2 ने बिना ब्लॉक सीट्स के 92.62 लाख रुपये की कमाई कर ली है। पूरे भारत में इसकी अब तक 3,968 शोज के लिए करीब 29 हजार 715 से ज्यादा टिकट बेचे जा चुके हैं। ब्लॉक सीट्स को मिलाकर बात करें, तो ‘रेड 2’ की एडवांस बुकिंग से अब तक फिल्म का करीब 2.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन हो चुका है।
‘रेड 2’ को लेकर जिस तरह से बज बना हुआ है, उससे उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर देगी। एडवांस बुकिंग से कलेक्शन में अच्छा इजाफा हो सकता है। ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ओपनिंग डे पर फिल्म 5 से 10 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर सकती है। बता दें कि फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ पॉजिटिव है।
View this post on Instagram
1 मई को अजय देवगन की रेड के अलावा भी कई फिल्में रिलीज होने वाली है। 1 मई को ही संजय दत्त की ‘द भूतनी’ भी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। साउथ और हॉलीवुड को मिलाकर देखें, तो 1 मई को 7 फिल्में क्लैश होंगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: IMDb
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।