Rashmika Mandanna Upcoming Films: नेशनल क्रश और साउथ सिनेमा के साथ हिंदी इंडस्ट्री में भी अच्छा नाम कमा चुकी रश्मिका मंदाना आज पॉपुलर अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं। फिल्म 'गुडबाय' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली डीवा अपने अबतक के करियर में कई शानदार फिल्मों के जरिए दर्शकों के दिलों में अपनी खास पहचान बना चुकी हैं। 'एनिमल' फिल्म के बाद उन्होंने बॉलीवुड में एक अलग ही छाप छोड़ी। इस फिल्म में रणबीर कपूर और उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया।
बहुत जल्द रश्मिका की मोस्ट अवेटेड मूवी 'पुष्पा 2' रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा भी एक्ट्रेस की पाइपलाइन में कई फिल्में रिलीज होने की कतार में हैं। तो आज हम आपको एक्ट्रेस की पुष्पा 2 के बाद रिलीज होने वाली अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं।
View this post on Instagram
फिल्म 'पुष्पा 2:द रूल' 5 दिसंबर 2024 को देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म को लेकर रश्मिका और अल्लू अर्जुन के फैंस काफी उत्सुक हैं। पहला पार्ट रिलीज होने के बाद से ही दर्शक दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। कई बार फिल्म की रिलीज डेट भी टल चुकी है। हालांकि अब साल के आखिर में यह फिल्म रिलीज होने को तैयार है। एक बार फिर पर्दे पर श्रीवल्ली (रश्मिका मंदाना) और पुष्पा राज (अल्लू अर्जुन) की जोड़ी रोमांस करती नजर आने वाली है।
यह विडियो भी देखें
View this post on Instagram
रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'छावा' भी पुष्पा 2 रिलीज होने के अगले दिन यानि 6 दिसंबर 2024 को थियेटर्स में रिलीज होगी। ऐसे में इन दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। छावा एक ऐतिहासिक फिल्म होगी। जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज के बड़े बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन की कहानी देखने को मिलेगी। इस रोल को विक्की कौशल निभाते नजर आएंगे। जबकि रश्मिका उनके अपोजिट संभाजी महाराज की पत्नी येसूबाई का रोल प्ले करेंगी।
View this post on Instagram
इसके अलावा अगले साल 2025 में रश्मिका की फिल्म की 'थामा' रिलीज होगी। इस फिल्म का इस फिल्म का टीजर सामने आ चुका है। जिसमें फिल्म के अगले साल दीवाली के मौके पर रिलीज होने की बात कही है। फिल्म में रश्मिका और आयुष्मान की जोड़ी नजर आएगी। यह एक हॉरर कॉमेडी मूवी होगी।
ये भी पढ़ें : Rashmika Mandanna कैसे बनी नेशनल क्रश, जानें दिलचस्प किस्सा
रश्मिका की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में सिकंदर का भी नाम शामिल है। इस फिल्म में रश्मिका और सलमान खान की जोड़ी पहली बार ऑनस्क्रीन नजर आएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हो सकती है।
साउथ मूवी कुबेरा का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आ चुका है। जिसमें श्रीवल्ली बेहद खतरनाक नजर आ रही हैं। पोस्टर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म काफी सस्पेंस से भरी फिल्म होगी। फिल्म के जनवरी 2025 में रिलीज होने की उम्मीद जताई जा रही है। फिल्म में रश्मिका और नागार्जुन स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे।
इसके अलावा एनिमल पार्क का नाम भी अभिनेत्री की आने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल है, जो कि एनिमल का दूसरा पार्ट है। हालांकि, अभी इसकी रिलीज डेट या पोस्टर को लेकर कोई अपडेट नहीं आई है, लेकिन 2025 में इसके रिलीज होने की खबरें आ रही हैं।
यह एक तेलुगु फिल्म है। जिसका डायरेक्शन राहुल रविन्द्रन ने किया है। फिल्म अगले साल फरवरी में रिलीज हो सकती है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit: Imdb
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।