
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की जोड़ी पहली बार बड़े परदे पर साथ नजर आने जा रही है। नॉर्थ का स्वैग और साउथ का ग्रेस लेकर दोनों फिल्म 'परम सुंदरी' में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म अगले साल बड़े परदे पर दस्तक देगी। दोनों को पहली बार साथ देखने के लिए फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट हैं। मेकर्स ने फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया है और फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। चलिए, आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स।
View this post on Instagram
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी का मोशन पोस्टर आउट हो गया है। फिल्म में सिद्धार्थ एक नॉर्थ इंडियन लड़के परम का किरदार निभाएंगे और जान्हवी साउथ इंडियन लड़की सुंदरी के रोल में नजर आएंगी। मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'नॉर्थ का स्वैग... साउथ का ग्रेस.... दो दुनिया जब टकराती हैं तो चिंगारियां उड़ती हैं....। यह फिल्म 25 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। पोस्टर देखकर लग रहा है कि फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म हो सकती है। सिद्धार्थ और जान्हवी पहली बार एक साथ परदे पर अपना चार्म बिखरने जा रहे हैं। फिल्म में सिद्धार्थ एक शांत लड़के का और जान्हवी एक जिंदादिल लड़की के रोल में होंगी। पोस्टर में सिद्धार्थ मल्होत्रा, जाह्नवी को अपनी गोद में उठाए हुए दिख रहे हैं। यह फिल्म मडोक फिल्म्स के बैनर तले बनी है।
यह भी पढ़ें- जाह्नवी कपूर की ये धांसू फिल्में, एक बार जरूर देखें
View this post on Instagram
बॉलीवुड में हमेशा से लव स्टोरीज को काफी पसंद किया जाता रहा है। नॉर्थ-साउथ या दो अलग-अलग बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाले हीरो-हीरोइन की प्रेम कहानी पहले भी परदे पर कई बार दिखाई गई है और लोगों ने इस तरह की फिल्मों को प्यार भी दिया है। ऐसे में देखना होगा कि इस बार इस फिल्म को लोग पसंद करते हैं या नहीं और इसमें मेकर्स कहानी में क्या नयापन ला पाते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा। फिल्म को ऑडियन्स कितना पसंद करेगी, यह जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री पर भी डिपेंड करता है क्योंकि यह एक फ्रेश पेयरिंग है, जिसे फैंस प्यार भी दे सकते हैं या नकार भी सकते हैं। ऐसे में फिल्म के रिलीज का इंतजार करना होगा।
यह भी पढ़ें- बेटी मीशा के जन्म के बाद शाहिद कपूर ने क्यों मांगी थी मीरा राजपूत के पापा से माफी?
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की ऑनस्क्रीन जोड़ी को देखने के लिए आप कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।