सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी, 29 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म में सिद्धार्थ, परम नाम के पंजाबी लड़के और जान्हवी, सुंदरी नाम की साउथ की लड़की का रोल प्ले कर रही हैं। फिल्म को लेकर काफी बज है। काफी लोगों ने ट्रेलर को पसंद किया, तो कई लोगों को यह चेन्नई एक्सप्रेस की कॉपी जैसा लगा। खैर फिल्म कैसी होगी, यह तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा। लेकिन, फिलहाल रिलीज से पहले से फिल्म विवादों में घिर गई है। चर्च में रोमांटिक सीन से लेकर जान्हवी कपूर के मलयाली बोलने के तरीके तक, कई कारणों से फिल्म ट्रोलर्स के निशाने पर है। चलिए, आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स।
रिलीज होने से पहले इन कारणों से विवादों में फंसी फिल्म 'परम सुंदरी'
सिध्दार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' कुछ कारणों के चलते विवादों में आ गई है। फिल्म में जान्हवी के मलयाली बोलने के तरीके और उनकी स्टाइलिंग को लेकर उन्हें ट्रोल होना पड़ रहा है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जान्हवी ने इन बातों पर घुमा-फिराकर अपना पक्ष रखा है।
एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें इस फिल्म की कहानी पसंद आई थी और इसके जरिए उन्हें उनके रूट्स में लौटने का मौका मिला। इसलिए, उन्होंने फिल्म के लिए हां कर दी। जान्हवी ने यह भी कहा कि मैं मलायाली नहीं हूं और न ही मेरी मां मलयाली थीं। लेकिन, लेकिन मेरा किरदार असल में आधा तमिल और आधा मलयाली है।
चर्च में रोमांटिक सीन को लेकर भी हो रही है आलोचना
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' एक रोमांटिक सीन को चर्च में फिल्माए जाने पर विवाद हो रहा है। ईसाई समुदाय के लोगों का कहना है कि इससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं और इस तरह के किसी सीन का चर्च या किसी भी अन्य धार्मिक स्थल पर फिल्माया जाना सही नहीं है।
पाकिस्तानी गाने की कॉपी है फिल्म का गाना?
View this post on Instagram
परम सुंदरी के गाने परदेसिया को ऑडियन्स का भरपूर प्यार मिल रहा है। लेकिन, इसी बीच फिल्म का एक और गाना डेंजर रिलीज हुआ है। इसे पाकिस्तानी सीरियल मन्नत मुराद के गाने लाल सूट की कॉपी बताया जा रहा है और इसे लेकर भी सोशल मीडिया पर कॉन्ट्रोवर्सीज हो रही हैं।
यह भी पढ़ें- हॉरर नहीं, लेकिन दिमाग से खेलने वाली हैं ये 4 वेब सीरीज, जिन्हें देख कर उड़ जाएगी नींद!
आप Param Sundari में जान्हवी कपूर औऱ , हमें जरूर बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों