Oscars 2025 Full List of Nominees: 97 वें अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकन की घोषणा कर दी गई है। एमिलिया पेरेज ने ऑस्कर में तूफान मचा दिया है और 13 नामांकन अपने नाम किए हैं, जिससे यह हिस्ट्री में सबसे ज्यादा नामांकित गैर-अंग्रेजी फिल्मों में से एक बन गई है। वहीं ब्रॉडवे पर ऑफिशियल फिल्म विकेड ने 10 नामांकनों के साथ अपना कमाल दिखाया। इसके साथ ही भारत की फिल्म 'अनुजा' भी नॉमिनेशन की लिस्ट में शुमार है। विनर्स की लिस्ट 2 मार्च को टेलीकास्ट किया जाएगा। इस लेख में आज हम आपको नॉमिनेशन की लिस्ट में बारे में बताने जा रहे हैं।
शॉर्ट फिल्म 'अनुजा' का ऑस्कर में नॉमिनेशन
97 वें अकादमी अवॉर्ड में लाइव एक्शन शॉर्ट कैटेगरी में फिल्म 'अनुजा' का नामांकन हुआ है। यह फिल्म 'आई एम नॉट ए रोबोट, 'ए लीन', 'द मैन हू कुड नॉट रिमेन साइलेंट' और 'द लास्ट रेंजर' जैसी फिल्मों के साथ कॉम्पटिशन करेगी। डायरेक्टर एडम जे ग्रेव्स और सुचित्रा मट्टई ने 'अनुजा' का निर्देशन किया है। फिल्म में अनन्या शानबाग और सजदा पठान मेन लीड रोल प्ले कर रही हैं। शॉर्ट फिल्म 'अनुजा' की कहानी एक नौ साल की बच्ची के इर्द-गिर्द दिखाई गई है, जो लेबर चाइल्ड है और अपनी बहन के साथ शिक्षा और फैक्ट्री में काम करने के बीच निर्णय लेने पर मजबूर होती है।
ऑस्कर अवॉर्ड नॉमिनेशन लिस्ट
बेस्ट फिल्म
And the nominees for Best Picture are... #Oscars pic.twitter.com/BRQeEVSKQI
— The Academy (@TheAcademy) January 23, 2025
- अनोरा
- द ब्रूटलिस्ट
- ए कम्प्लीट अननोन
- कॉन्क्लेव
- ड्यून: पार्ट टू
- एमिलिया पेरेज
- आई एम स्टिल हियर
- निकेल बॉयज
- द सब्सटेंस
- विकेड
बेस्ट शॉर्ट फिल्म (लाइव एक्शन)
Short on time, big on talent, here are this year's nominees for Live Action Short Film. #Oscars pic.twitter.com/Wx0TZIpUen
— The Academy (@TheAcademy) January 23, 2025
- एलियन
- अनुजा
- आई एम नॉट ए रोबोट
- द लास्ट रेंजर
- ए मैन हू वुड नॉट रिमेन साइलेंट
बेस्ट एनिमिटेड फीचर फिल्म
These nominees are an animated bunch. Presenting the Animated Feature film nominees… #Oscars pic.twitter.com/s0gGHZT2cO
— The Academy (@TheAcademy) January 23, 2025
- फ्लो
- इनसाइड आउट 2
- मेमोयर ऑफ ए स्नेल
- वालेस एंड ग्रोमिट: वेंजेंस मोस्ट फाउल
- द वाइल्ड रोबोट
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म
Short but sweet, these are your nominees for Animated Short Film. #Oscars pic.twitter.com/msQmTPtMqc
— The Academy (@TheAcademy) January 23, 2025
- ब्यूटीफुल मेन
- इन द शैडो ऑफ द साइप्रेस
- मैजिक कैंडीज
- वांडर टू वंडर
- यक!
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर
True story — these are your Documentary Feature nominees... #Oscars pic.twitter.com/CA44rrfPZ8
— The Academy (@TheAcademy) January 23, 2025
- ब्लैक बॉक्स डायरीज
- नो अदर लैंड
- पोर्सिलेन वॉर
- साउंडट्रैक टू ए कूप डी’एटैट
- शुगरकेन
बेस्ट एक्टर
The nominees for Actor in a Leading Role are... #Oscars pic.twitter.com/cRsmxtcF5M
— The Academy (@TheAcademy) January 23, 2025
- एड्रियन ब्रॉडी, द ब्रूटलिस्ट
- टिमोथी चालमेट, ए कम्प्लीट अननोन
- सेबेस्टियन स्टेन, द अप्रेन्टिस
- कोलमैन डोमिंगो, सिंग सिंग
- राल्फ फिएनेस, कॉन्क्लेव
बेस्ट एक्ट्रेस
The nominees for Actress in a Leading Role are... #Oscars pic.twitter.com/dblhIv7FnO
— The Academy (@TheAcademy) January 23, 2025
- सिंथिया एरिवो, दुष्ट
- कार्ला सोफिया गस्कॉन, एमिलिया पेरेज
- मिकी मैडिसन, एनोरा
- डेमी मूर, द सबस्टेंस
- फर्नांडा टोरेस, आई एम स्टिल हियर
बेस्ट सर्पोटिंग एक्ट्रेस
The nominees for Actress in a Supporting Role are... #Oscars pic.twitter.com/XgcB1WZDiY
— The Academy (@TheAcademy) January 23, 2025
- मोनिका बारबेरो, एक पूर्ण अज्ञात
- फेलिसिटी जोन्स, क्रूरवादी
- एरियाना ग्रांडे, दुष्ट
- इसाबेला रोसेलिनी, कॉन्क्लेव
- जो सलदाना, एमिलिया पेरेज
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
The nominees for Actor in a Supporting Role are... #Oscars pic.twitter.com/Um5Ba6mR0e
— The Academy (@TheAcademy) January 23, 2025
- यूरा बोरिसोव, अनोरा
- किरन कल्किन, ए रियल पेन
- जेरेमी स्ट्रॉन्ग, द अप्रेन्टिस
- एडवर्ड नॉर्टन, ए कम्प्लीट अननोन
- गाइ पीयर्स, द ब्रूटलिस्ट
इसे भी पढ़ें-बॉबी देओल से लेकर रणदीप हुड्डा तक, इन एक्टर्स की कौन-सी फिल्में हुईं ऑस्कर की रेस में शामिल...OTT पर भी सकती हैं देख
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- instagram, oscar award official site
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों