Saiyaara मूवी की रिलीज को यूं तो 10 दिन से ज्यादा हो गए हैं लेकिन इसका खुमार अभी भी सभी के सिर पर चढ़ा हुआ है। यशराज की रोमांटिक फिल्म...एक नई जोड़ी और मोहित सूरी का डायेरक्शन, फिल्म में कई ऐसे एक्स-फैक्टर्स हैं, जो इसे खास बना रहे हैं। ऑडियन्स इसे बेहतरीन रोमांटिक फिल्म बता रही है और फिल्म में अनीत पड्डा और अहान पांडे की जोड़ी को भी पसंद किया जा रहा है। इसका म्यूजिक भी ट्रेंड कर रहा है। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म को ओवर हाइप किया गया है। लेकिन, फिल्म के शो हाउसफुल जा रहे हैं, मूवी टिकट खिड़की पर जबरदस्त कमाई कर रही है और साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। अगर आप वीकेंड में इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं, तो बेशक देख सकते हैं। चलिए उससे पहले आपको बता देते हैं कि फिल्म के लीड पेयर अनीत पड्डा और अहान पांडे को फिल्म के लिए कितनी फीस मिली है, फिल्म का बजट कितना है और यह अब तक कितनी कमाई कर चुकी है।
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स की मानें तो यशराज फिल्म्स अपने बैनर तले बनी फिल्मों में काम करने वाले नए कलाकारों को आमतौर पर 3 से 5 करोड़ रुपये की फीस देती है। ऐसे में अनीत और अहान को भी इतनी ही फीस मिलने की उम्मीद है। लेकिन, कथित तौर पर अहान पांडे को अनीत पड्डा से ज्यादा पैसे मिले हैं। हालांकि, स्टार्स की फीस को लेकर कोई ऑफिशियल आंकड़े सामने नहीं आए हैं।
View this post on Instagram
यह विडियो भी देखें
रिपोर्ट्स के अनुसार, सैयारा फिल्म का बजट 40 से 50 करोड़ के बीच बताया जा रहा है। फिल्म 250 करोड़ के आस-पास कमाई कर चुकी है यानी फिल्म अपने बजट से लगभग 5 गुना ज्यादा कमाई कर चुकी है और ब्लॉकबस्टर बनने की राह पर है। बता दें कि फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही लगभग 21 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यह फिल्म साल 2025 में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करन वाली फिल्म बन चुकी हैं। इससे पहले 'छावा' ने 600 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब तक अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। इस फिल्म ने लगभग 178 करोड़ रुपये की कमाई की थी पर अब सैयारा फिल्म इसका रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।
Saiyaara फिल्म आपको कैसे लगी, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।