herzindagi
image

Saiyaara के लिए अहान पांडे को मिले अनीत पड्डा से ज्यादा पैसे? लीड जोड़ी की फीस जानकर चौंक जाएंगे आप, फिल्म कर चुकी है अपने बजट से 4 गुना ज्यादा कमाई

Saiyaara फिल्म की रिलीज को 10 दिन से ज्यादा का वक्त हो चुका है। लेकिन, इसका फीवर अभी भी लोगों के सिर पर चढ़ा हुआ है। फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी को फैंस का भरपूर प्यार मिला है। लेकिन, क्या आपको पता है कि इस फिल्म के लिए दोनों को कितनी फीस मिली है और मूवी का बजट कितना है? 
Editorial
Updated:- 2025-07-29, 11:30 IST

Saiyaara मूवी की रिलीज को यूं तो 10 दिन से ज्यादा हो गए हैं लेकिन इसका खुमार अभी भी सभी के सिर पर चढ़ा हुआ है। यशराज की रोमांटिक फिल्म...एक नई जोड़ी और मोहित सूरी का डायेरक्शन, फिल्म में कई ऐसे एक्स-फैक्टर्स हैं, जो इसे खास बना रहे हैं। ऑडियन्स इसे बेहतरीन रोमांटिक फिल्म बता रही है और फिल्म में अनीत पड्डा और अहान पांडे की जोड़ी को भी पसंद किया जा रहा है। इसका म्यूजिक भी ट्रेंड कर रहा है। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म को ओवर हाइप किया गया है। लेकिन, फिल्म के शो हाउसफुल जा रहे हैं, मूवी टिकट खिड़की पर जबरदस्त कमाई कर रही है और साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। अगर आप वीकेंड में इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं, तो बेशक देख सकते हैं। चलिए उससे पहले आपको बता देते हैं कि फिल्म के लीड पेयर अनीत पड्डा और अहान पांडे को फिल्म के लिए कितनी फीस मिली है, फिल्म का बजट कितना है और यह अब तक कितनी कमाई कर चुकी है।

Saiyaara फिल्म के लिए अनीत पड्डा और अहान पांडे को मिली है इतनी फीस

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

रिपोर्ट्स की मानें तो यशराज फिल्म्स अपने बैनर तले बनी फिल्मों में काम करने वाले नए कलाकारों को आमतौर पर 3 से 5 करोड़ रुपये की फीस देती है। ऐसे में अनीत और अहान को भी इतनी ही फीस मिलने की उम्मीद है। लेकिन, कथित तौर पर अहान पांडे को अनीत पड्डा से ज्यादा पैसे मिले हैं। हालांकि, स्टार्स की फीस को लेकर कोई ऑफिशियल आंकड़े सामने नहीं आए हैं।

यह भी पढ़ें- Saiyaara के बाद बॉक्स ऑफिस पर आने वाला है रोमांटिक फिल्मों का सैलाब! 'धड़क 2' से लेकर 'लव एंड वॉर' तक...परदे पर दस्तक देंगी ये प्रेम कहानियां, जान लीजिए कब रिलीज होगी कौन सी फिल्म

Saiyaara मूवी बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है इतनी कमाई

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Ahaan Panday (@ahaanpandayy)

यह विडियो भी देखें

रिपोर्ट्स के अनुसार, सैयारा फिल्म का बजट 40 से 50 करोड़ के बीच बताया जा रहा है। फिल्म 250 करोड़ के आस-पास कमाई कर चुकी है यानी फिल्म अपने बजट से लगभग 5 गुना ज्यादा कमाई कर चुकी है और ब्लॉकबस्टर बनने की राह पर है। बता दें कि फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही लगभग 21 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यह फिल्म साल 2025 में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करन वाली फिल्म बन चुकी हैं। इससे पहले 'छावा' ने 600 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब तक अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। इस फिल्म ने लगभग 178 करोड़ रुपये की कमाई की थी पर अब सैयारा फिल्म इसका रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।

 

यह भी पढ़ें- जुनून से भरी मोहब्बत की कहानी है फिल्म 'सैयारा'...ट्रेलर में अहान पांडे और अनीत पड्डा ने जीता दिल, जानें किस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक

 

Saiyaara फिल्म आपको कैसे लगी, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।